नमकीन दलिया(namkeen daliya recipe in hindi)

Vrishti garg
Vrishti garg @cook_38515912
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
  1. 100 ग्रामभुना हुआ दलिया
  2. 2टमाटर बारीक कटे हुए
  3. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  4. 1गाजर कद्दूकस करी हुई
  5. 1शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 1/2 कटोरीमटर के दाने
  7. 1/2 कटोरीकटी हुई बींस
  8. 1/2 कटोरीब्रोकोली
  9. 1 बड़े चम्मचघी
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. 1/2 चम्मचजीरा
  12. 1 चुटकीभर हींग
  13. 1 चम्मचहल्दी
  14. 1/2 चम्मचचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कुकर में दलिया ले और पानी लेकर उसे उबालने के लिए रख दें

  2. 2

    दूसरी तरफ कढ़ाई गरम करें उसमें किसी डालें और हींग जीरा झटका करके सारी सब्जियों को उसके अंदर भून लें

  3. 3

    सारी सब्जियां भून जाए तो उसे कुकर में डाल दें
    कुकर में भुनी हुई ग्रेवी को डालकर के 5 मिनट तक उसे और पकाएं. गरमा गरम दलिया से यह स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लायक भी है यह एनर्जी बूस्टर के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vrishti garg
Vrishti garg @cook_38515912
पर

Similar Recipes