चना चाट(chana chaat recipe in hindi)

Mansi gujar
Mansi gujar @cook_37833862
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
  1. 1 कटोरीचना
  2. 2प्याज़
  3. 1टमाटर
  4. 2हरी मिर्ची
  5. थोड़ा सेव
  6. 1 चमचचाट मसाला
  7. 1/2 चमचहल्दी पाउडर
  8. 1/2 चमचमिर्ची पाउडर
  9. 1/2 चमचधनिया पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. आवश्यकतानुसार ऑयल
  12. 1/2ककड़ी

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    चना को 4-5 घंटे भीगा दिया था फिर चना को फ्राई कर देना हैं कढ़ाई मे ऑयल डाल देना हैं गरम हो जाएं तो चना डाल देना है अब इसमें हल्दी पाउडर मिर्ची पाउडर धनिया पाउडर नमक डाल कर मिला देना हैं 4-5 मिनट तक भुज लेना हैं

  2. 2

    अब चना पक जाएं तो इसे एक बर्तन मे निकाल देना हैं फिर इसमें काटा हुआ प्याज़ मिर्ची हरा धनिया टमाटर सभी को डाल कर मिला देना है अब नमक चाट मसाला और सेव को डाल कर मिला देना हैं

  3. 3

    अब चना चाट तैयार हैं इसे सर्व करें बहुत ही टेस्टी लगता हैं और सभी को पसंद आता हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mansi gujar
Mansi gujar @cook_37833862
पर

कमैंट्स

Similar Recipes