चावल आलू के पकोडे

_Salma07
_Salma07 @_salma07_

#MRW 3

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 150 ग्रामचावल
  2. 3आलू
  3. 2 चम्मचबेसन
  4. 2 चम्मचचिल्लि फ्लेक्स
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 1 चम्मचअजवैन
  7. 4हरी मिर्च
  8. हरी धनिया
  9. पूदिना
  10. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल को अच्छी तरह धोकर 4घंटो के लिए भिगोकर रकदे

  2. 2

    आलू को धोकर उबाल कर रकदे

  3. 3

    भिगोकर रखे हुए चावल और उबले हुए आलू को जार में डालकर पेस्ट बनालें

  4. 4

    पिसे हुए पेस्ट मे बेसन, चिल्ली फ्लेक्स,जीरा, अजवैन, हरी मिर्च, हरी धनिया और पुदीना, नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले और 5मिनटों के लिए रकदे

  5. 5

    पैन मे तेल डालकर गरम होने के बाद पकोडे डीप फरइ कर ले

  6. 6

    गरम पकौड़े टोमाटो केचप या लहसुन की चटनी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
_Salma07
_Salma07 @_salma07_
पर

Similar Recipes