पालक के पकोडे

Princi jain
Princi jain @Princi2002
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनिट
  1. 1/2 कपबेसन
  2. 1/2 कपमक्की का आटा
  3. 100 ग्रामपालक
  4. 1/2 छोटी चम्मचहरी मिर्च का पेस्ट
  5. 1 चुटकीहींग
  6. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. नमक स्वादानुसार
  8. 1/4 छोटी चम्मचसौंफ
  9. आवश्यकतानुसार तेल (पकौडे तलने के लिए)

कुकिंग निर्देश

40 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले आप पालक को धोकर काट लें।अब एक बाउल ले उसमे बेसन,मक्की का आटा,पालक,हरी मिर्च का पेस्ट,हींग,लाल मिर्च पाउडर, नमक,सौंफ और आवश्यकतानुसार पानी डालकर अच्छे से मिला लें।बैटर ना ही ज्यादा घाडा होना चाहिए और ना ही ज्यादा पतला होना चाहिए।घोल को 10 मिनिट तक ढक कर रख दें।

  2. 2

    पकौडे तलने के तेल को गरम करे।तेल गरम होने के बाद पकौडे डाल दे।और दोनो तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक तले।गैस का फ्लेम मिडियम रखे।

  3. 3

    पकौडे को तेल से निकाल कर अलग रख दे ताकि पकौडे से सारा तेल निकल जाए।

  4. 4

    अब आपके गरमा गरम पकौडे बनकर तैयार है।आप पकौडे को हरी चटनी या टॉमेटो सॉस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Princi jain
Princi jain @Princi2002
पर

Similar Recipes