दही के शोले (Curd stuffed bread rolls) recipe in Hindi

Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal )
Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal ) @Marwadi_Kitchen

#AP #W1
ब्रेड रोल या दही के शोले एक बहुत ही अच्छा ब्रेकफास्ट है। यदि हम इसमें दही न मिलाए तो यह ब्रेडरोल कहलाते है। और यदि इसमें हम दही मिलाकर मिश्रण तैयार करें तो यह दही के शोले बन जाते है, जोकि खाने में बहुत स्वदिष्ट लगते है।

दही के शोले (Curd stuffed bread rolls) recipe in Hindi

#AP #W1
ब्रेड रोल या दही के शोले एक बहुत ही अच्छा ब्रेकफास्ट है। यदि हम इसमें दही न मिलाए तो यह ब्रेडरोल कहलाते है। और यदि इसमें हम दही मिलाकर मिश्रण तैयार करें तो यह दही के शोले बन जाते है, जोकि खाने में बहुत स्वदिष्ट लगते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5 लोग
  1. 1/2 किलोग्रामआलू उबले हुए
  2. 4-5हरी मिर्च
  3. थोड़ा सा हरा धनिया
  4. 1 कटोरीताजा दही तांगा हुआ (Hung Curd)
  5. 1/2 छोटी चम्मचनमक
  6. 1/2चोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2चोटी चम्मच अदरक का पेस्ट
  8. 10-12ब्रेड स्लाइस
  9. तेल तलने के लिए अवयश्कता अनुसार

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    उबले हुए आलू को छीलकर, मेष करके, अब इसमें बारीक कटा हरा धनिया, बारीक कटी हरी मिर्च, नमक, लाल मिर्च पाउडर और अदरक का पेस्ट डालकर अच्छी तरह से मिला लें। अब इसमें ताजा तांगा हुआ दही (Hung Curd) डालकर मिलाए। अब सभी ब्रेड स्लाइस के किनारे काट दें।

  2. 2

    अब एक बाउल में पानी लें, और ब्रेड को चारो तरफ से पानी में डिप करें। ब्रेड के बीच में बिलकुल भी पानी nhi लगना चाहिए।अब ब्रेड के बीच में थोड़ा आलू वाला मिश्रण रखे और ब्रेड को चारो तरफ से समेटते हुए एक बोल बना लें और चारो तरफ से पैक करदें।

  3. 3

    इसी तरह से कुछ लंबे शेप के भी बनालें। इसी तरह से सभी दही के शोले/ ब्रेड रोल बनाकर रखलें। अब कढ़ाही में तेल गरम करें, जब तेल खूब तेज गरम हो जाए तब गैस बिलकुल धीमी कर दें। अब दो से चार ब्रेड रोल कढ़ाही में छोड़े।

  4. 4

    जब यह गोल्डन ब्राउन और कुरकुरे हो जाए तब इन्हें कढ़ाही से बाहर निकाल लें। इसी तरह से सारे ब्रेड रोल तल लें।

  5. 5

    अब इन्हें अपनी मनपसंद चटनी या सॉस के साथ सर्वे करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal )
पर

Similar Recipes