पालक दाल,भुजिया,और रोटी चावल (palak dal,bhujiya aur roti chawal recipe in Hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
४ लोग
  1. 1गड्डी पालक
  2. 1प्याज
  3. 1 कटोरीअरहर दाल
  4. 2टमाटर
  5. 3हरी मिर्च
  6. 1 छोटी चम्मचहल्दी पावडर
  7. 1 टी स्पूनजीरा
  8. 1/2 टी स्पूनराई
  9. 3 चुटकीहींग
  10. 2सूखे लाल मिर्च
  11. 4,5करी पत्ते
  12. नमक स्वादानुसार
  13. पानी जरुरत अनुसार
  14. 1बड़ी चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दाल को धोकर कूकर में डाल देंगे फिर पालक को काट कर 2,3 पानी से धो लें। टमाटर,प्याज, हरी मिर्च सभी को छीलकर धो कर काट लेंगे फिर धुली हुई दाल में डाल देंगे फिर 2 गिलास पानी साथ में हल्दी पाउडर, नमक डालकर गैस पर रख 2 सीटी लगा लेंगे।

  2. 2

    अब सीटी निकल जाए दाल घोटनी से घोट लें। अब एक पतीले में तेल गर्म कर लेंगे फिर जीरा, राई, करी पत्ते, हींग डाल तड़काएं।

  3. 3

    सभी भुन जाए दाल को डाल दें और गैस बंद कर देंगे।

  4. 4

    इसके बाद चावल दाल, रोटी चावल सलाद के साथ परोसें।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes