सहजन की सूखी सब्जी

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#Ap
#W3
सहजन की सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट व फायदेमंद होती है यह इम्यूनिटी बढाने में काम आती है और यह बहुत हीआसानी से पक जाती है हमने यह एकदम फ्रेश तोड़कर बनाई है इसलिए बहुत ही लजीज बनी है मोटी फली होने पर इसका स्वाद अलग होता है यह तब चूसकर खाई जाती है तब यह थोड़ी सी लटपट बनती है या ग्रेवी वाली बनाकर खा सकते हैं यह सांभर में भी डाली जाती है इसको कई तरह से पकाकर खाया जाता है

सहजन की सूखी सब्जी

#Ap
#W3
सहजन की सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट व फायदेमंद होती है यह इम्यूनिटी बढाने में काम आती है और यह बहुत हीआसानी से पक जाती है हमने यह एकदम फ्रेश तोड़कर बनाई है इसलिए बहुत ही लजीज बनी है मोटी फली होने पर इसका स्वाद अलग होता है यह तब चूसकर खाई जाती है तब यह थोड़ी सी लटपट बनती है या ग्रेवी वाली बनाकर खा सकते हैं यह सांभर में भी डाली जाती है इसको कई तरह से पकाकर खाया जाता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. ढाई सौ ग्राम ताजी टूटी फलियां
  2. 1प्याज
  3. 4-5लहसुन की कलियां
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  6. 2टमाटर
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  11. 1/2 चम्मचजीरा
  12. इच्छा हो तो चौथाई चम्मच गरम मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    फ्रैश सहजन की पतली पतली फली ले उसको महीन महीन काट ले अब इसको साफ पानी से दो-तीन बार धो ले

  2. 2

    फिर एक पैन में पानी बायल करें उसमें इसको 2 मिनट के लिए उबाल ले उसके बाद इसको छान ले प्याज को महीन महीन काट ले कढ़ाई में तेल डालकर जीरा तड़काए फिर इसमें प्याज डालकर सोते करें

  3. 3

    तब तक हरी मिर्च और लहसुन काट ले प्याज सोते होने पर उसमें लहसुन हरी मिर्च डालें और आधा चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट डालें 2 मिनट भून ले फिर इसमें कटे हुए टमाटर डालें

  4. 4

    साथ में इसमें सूखे मसाले डालें सबको 2 मिनट तक भूने जब मसाला भूनकर तेल छोड़ दें तो इसमें बॉयल की हुई फलियां डालें अब इसको अच्छे से मिक्स करें उसके ढककर 5 मिनट पकाएं एक बार खोलकर देखें सब्जी गल गई हो तो इसे खोल कर दो मिनट और भुने

  5. 5

    लास्ट मे इसमें अमचूर पाउडर डालें अब हमारी सब्जी बनकर तैयार है इसे रोटी पराठे व दाल चावल के साथ गरमागरम सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

कमैंट्स

Similar Recipes