पापड़ सेव पूरी चाट विथ कैरी सालसा

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#ga24
#ओवन
मैंने ओवन का इस्तेमाल करके इजी एंड क्विक रेसिपी बनाईं है। बिल्कुल हेल्दी एंड स्वादिष्ट रेसिपी पापड़ सेव पूरी चाट बनाईं है, बिना तेल के ।

पापड़ सेव पूरी चाट विथ कैरी सालसा

#ga24
#ओवन
मैंने ओवन का इस्तेमाल करके इजी एंड क्विक रेसिपी बनाईं है। बिल्कुल हेल्दी एंड स्वादिष्ट रेसिपी पापड़ सेव पूरी चाट बनाईं है, बिना तेल के ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१० मिनट
४ लोगों के लिए
  1. 15-20पापड़ गोल आकार में कटे हुए (ओवन में रोस्ट किया हुआ)
  2. 1/2 कटोरीमूंगफली (ओवन में रोस्ट किया हुआ)
  3. 1/2 कटोरीमक्का (ओवन में रोस्ट किया हुआ)
  4. 1/4 कपबारीक कटा हुआ प्याज
  5. 1/4 कपटमाटर बारीक कटा हुआ
  6. 1/4 कपकच्ची कैरी बारीक कटा हुआ
  7. 1/4 कपबारीक कटा खीरा ककड़ी
  8. 1कटी हरी मिर्च
  9. नमक स्वादानुसार
  10. 1/4 चम्मचचाट मसाला
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 चम्मचनींबू का रस
  13. हिसाब से कटी धनिया पत्ती।
  14. 1 कपबारीक सेव ।

कुकिंग निर्देश

१० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम मूंगफली और मक्का को कटोरी में डालकर १८० डिग्री सेल्सियस पर रोस्ट करेंगे।

  2. 2

    अब पापड़ को गोल आकार में कट करके कटोरी में डालकर १८० डिग्री सेल्सियस पर रोस्ट करेंगे।

  3. 3

    अब मूंगफली के सारे छिलके उतार लेंगे। और मक्का को थोड़ा चूरा कर लेंगे। उसके बाद हम सारी सब्जियों को बारीक कट करके थाली में डालेंगे।

  4. 4

    अब सब्जियों में मूंगफली व मक्का डालकर मिक्स करेंगे, फिर नमक व सारे मसाले डालकर मिक्स करेंगे।

  5. 5

    उसके बाद नींबू का रस व कटी धनिया पत्ती डालकर मिक्स करेंगे। लीजिए हमारा कैरी सालसा तैयार हैं।

  6. 6

    अब प्लेट में सिके हुए पापड़ रखेंगे। उसके ऊपर तैयार कैरी सालसा चाट रखेंगे।

  7. 7

    फिर ऊपर से गमन सेव व कटी धनिया पत्ती डालकर सर्व करें,

  8. 8

    आप भी इस स्वादिष्ट पापड़ सेव पूरी चाट विथ कैरी सालसा का आनन्द लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

Similar Recipes