पापड़ पराठा (Papad Paratha recipe in hindi)

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#PCW
आज की मेरी रेसिपी है पापड़ कुछ तो करके बनाया है पापड़ बना था जिसमें चीज़ और पनीर का एक्स्ट्रा स्वाद भी है मजेदार बना है

पापड़ पराठा (Papad Paratha recipe in hindi)

#PCW
आज की मेरी रेसिपी है पापड़ कुछ तो करके बनाया है पापड़ बना था जिसमें चीज़ और पनीर का एक्स्ट्रा स्वाद भी है मजेदार बना है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 बड़ा बाउल गेहूं का आटा
  2. 1 चम्मचनमक
  3. 2 बड़े चम्मचतेल
  4. 4पापड़ के टुकड़े
  5. 2 बड़े चम्मचप्याज बारीक कटे हुए
  6. 1 चम्मचहरी मिर्च कटी हुई
  7. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  8. 1/2 चम्मच अमचूर पाउडर
  9. आवश्यकतानुसार कद्दूकस किया हुआ पनीर
  10. आवश्यकतानुसार कद्दूकस किया हुआ चीज़
  11. 5पत्ते पुदीने के
  12. 2 चम्मचहरा धनिया
  13. आवश्यकतानुसारघी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक परात में गेहूं का‌ आटा ले उसमें ‌नमक डाले तेल डालें अच्छी तरह से मिक्स करें और धीरे-धीरे करके पानी डालकर नरम आटा ‌गुंदे को आटे को 15 मिनट पर तो रेस्ट दे

  2. 2

    स्टफ़िंग के लिए उड़द के पापड़ को सेके उसके टुकड़े करें छोटे-छोटे टुकड़े करें एक बाउल में डालें उसमें उसके प्याज़ कटी हुई डालें हरी मिर्ची डालें चाट मसाला डालें हम अमचूर पाउडर डालें पुदीने के पत्ते दाने हरा धनिया डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें फिर उसने कद्दूकस किया हुआ बनिए डालें कद्दूकस किया हुआ चीज़ जाने और अच्छी तरह से मिक्स कर

  3. 3
  4. 4

    फिर से आटे को तेल डालकर अच्छी तरह से मसले उसमें से लौंग दो लोई‌ले उसकी रोटी बेले एक रोटी के ऊपर पूरन अच्छी तरह से फैला दे किनारी पर पानी लगा दे दूसरी रोटी से कवर करें और कांटे वाली चम्मच से उसे इंप्रेशन दे और गर्म तवे पर उसे सेके घी लगाकर सेके अब गरमा गरम पापड पराठे को कट करके सर्व करें ऊपर चाट मसाला छिड़क दे तो तैयार है टेस्टी मजेदार यम्मी चटपटा पापड़ पराठा

  5. 5
  6. 6
  7. 7
  8. 8
  9. 9
  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes