कटहल के कबाब

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

#CA2025
#week5
#कटहल

कटहल कबाब बहुत ही पंसदीदा स्नैक्स है और यह स्वादिष्ट भी होता है। हमने कटहल को उबाल कर कबाब बनाया है साथ मे बेसन, प्याज और अन्य मसाले भी डाले है।

कटहल के कबाब

#CA2025
#week5
#कटहल

कटहल कबाब बहुत ही पंसदीदा स्नैक्स है और यह स्वादिष्ट भी होता है। हमने कटहल को उबाल कर कबाब बनाया है साथ मे बेसन, प्याज और अन्य मसाले भी डाले है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपउबला हुआ कटहल
  2. 1प्याज कटा हुआ
  3. 4 चम्मचभूना हुआ बेसन
  4. 1 चम्मचतेल
  5. 1 चम्मचकटा हुआ हरा धनिया
  6. 1 चम्मचकटा हुआ पुदीना
  7. 1/2 छोटी चम्मचनमक
  8. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  11. 1/2 छोटी चम्मचगर्म मसाला पाउडर
  12. 4 चम्मचतेल, शैलो फ्राई के लिए
  13. 8-9प्याज के रिंग्स, गारनीश के लिए
  14. 1नींबू कटा हुआ, गारनीश के लिए

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    बेसन को भून ले । कटहल को उबाल ले।

  2. 2

    एक बाउल मे उबले हुए कटहल को मैश कर ले।

  3. 3

    एक पैन मे तेल गर्म करे। इसमे कटा हुआ प्याज़ भून ले।

  4. 4

    अब इसमे मैश किया हुआ कटहल मिलाए। साथ मे भूना हुआ बेसन भी मिला दे।

  5. 5

    अब इसमे नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गर्म मसाला, अमचूर पाउडर भी डाल कर मिक्स कर ले। कटा हुआ धनिया और पुदीना के पत्ते भी मिला दे।

  6. 6

    अब मिश्रण को एक बाउल मे निकाल ले।

  7. 7

    इस मिश्रण से कबाब बना ले।

  8. 8

    पैन मे तेल गर्म करे और कबाब को दोनो तरफ से शैलो फ्राई कर ले। सभी कबाब इस तरह बना ले।

  9. 9

    सर्विग प्लेट मे कबाब प्याज़ के रिंग्स, फ्राई भिंडी और नींबू से गारनीश करे। हरी चटनी और साॅस के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes