सूजी और दही की इडली

Ruchi Agarwal
Ruchi Agarwal @ruchiagarwal
MAHOBA

#CA2025
सुबह के नाश्ते में अगर कुछ हल्का, हेल्दी और जल्दी बनने वाला खाना चाहिए तो सूजी और दही से बनी इडली बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। यह साउथ इंडियन डिश अब पूरे भारत में पसंद की जाती है। खास बात यह है कि इसमें न तो ज़्यादा तेल लगता है और न ही लंबे समय तक भिगोने-पीसने की जरूरत होती है। बस कुछ सिंपल सामग्री से फटाफट तैयार हो जाती है। सूजी और दही की इडली

सूजी और दही की इडली

#CA2025
सुबह के नाश्ते में अगर कुछ हल्का, हेल्दी और जल्दी बनने वाला खाना चाहिए तो सूजी और दही से बनी इडली बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। यह साउथ इंडियन डिश अब पूरे भारत में पसंद की जाती है। खास बात यह है कि इसमें न तो ज़्यादा तेल लगता है और न ही लंबे समय तक भिगोने-पीसने की जरूरत होती है। बस कुछ सिंपल सामग्री से फटाफट तैयार हो जाती है। सूजी और दही की इडली

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
2-3 लोग
  1. 2 कपसूजी
  2. 1 कपदही
  3. 1पैकेट ईनो
  4. नमक स्वादानुसार
  5. जरूरत के मुताबिक पानी
  6. 1 टेबल स्पूनतेल

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सूजी और दही को अच्छी तरह मिक्स करके 10 मिनट ऐसे ही छोड़ दे जरूरत के मुताबिक पानी मिले ताकि सूजी गल जाए।

  2. 2

    सूजी के बैटर में थोडा नमक और इनो डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।

  3. 3

    फिर तेल लगे हुए इडली सांचे में इस बेटर को डालें और करीब 10 मिनट के लिए भाप में पकाएं।

  4. 4

    इडली पक जाने के बाद बाहर निकले कुछ देर ठंडी हो जाने के बाद सांचे से बाहर निकाले।

  5. 5

    सूजी और दही की इडली तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ruchi Agarwal
Ruchi Agarwal @ruchiagarwal
पर
MAHOBA

कमैंट्स (8)

Similar Recipes