आवोकाडो टोस्ट

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#CA2025
#Post1
यह सेडंविच खाने में हैल्दी व टेस्टी होता है व बनाने में सरल होता है।यह टोस्ट मैने मल्टीग्रेन ब्रेड से बनाया है।

आवोकाडो टोस्ट

#CA2025
#Post1
यह सेडंविच खाने में हैल्दी व टेस्टी होता है व बनाने में सरल होता है।यह टोस्ट मैने मल्टीग्रेन ब्रेड से बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10-15मिनट
3-4लोग
  1. 1आवोकाडो
  2. 1/2 कपकद्दूकस किया पनीर
  3. 1/3 कप हंगकर्ड
  4. 1बारीक कटी प्याज़
  5. 1बारीक कटा टमाटर
  6. 1-2बारीक कटी हरी मिर्ची
  7. 1 बडी चम्मच चिल्लीफ्लेक्स
  8. 1/2 बडी चम्मच ओरिगेनो
  9. 1 छोटी चम्मच चाट मसाला
  10. नमक स्वादनुसार
  11. 6-8 मल्टीग्रेन ब्रेड

कुकिंग निर्देश

10-15मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आवोकेडो टोस्ट बनाने की सारी सामग्री एकत्रित कर लें। अब मिकसिगं बोल में आवोकाडो को मैश कर लें।

  2. 2

    अब इसमें हंगकर्ड मिक्स करें।फिर इसमें पनीर मिक्स करें।अब टमाटर;प्याज़ व हरीमिर्ची मिक्स करें।

  3. 3

    अब चिल्लीफलेक्स;ओरिगेनो;चाट मसाला व नमक मिक्स करें।अब ब्रे्ड को तवे पर ब्रेड को क्रिस्पी होने तक रोस्ट करें।

  4. 4

    अब आवोकाडो का बैटर ब्रेड पर स्परेड करें व ब्रेड को अपनी मनपसंद शेप में कट करके इन्जवाए करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

कमैंट्स (2)

Similar Recipes