लेट्यूस पोटैटो पनीर गरील सैंडविच

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#GA24
#Group2
#Post3
यह लेट्यूस पोटैटो पनीर सैंडविच बनाने में आसान व खाने में स्वादिष्ट होता है।

लेट्यूस पोटैटो पनीर गरील सैंडविच

#GA24
#Group2
#Post3
यह लेट्यूस पोटैटो पनीर सैंडविच बनाने में आसान व खाने में स्वादिष्ट होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10-15 मिनट
3-4 लोग
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 2उबले आलू
  3. 1 बारीक कटी प्याज
  4. 1- 2 बारीक कटी हरी मिर्च
  5. 6-8 ब्रेडस्लाईस
  6. 4-5 लेट्यूस के पत्ते
  7. 1 बडी चम्मच चिल्ली फ्लेक्स
  8. 1 बडी चम्मच ओरिगेनो
  9. 1/2 छोटी चम्मच डार्क सोयासास
  10. 1-2 बडी चम्मच रेडचिल्ली सॉस
  11. 1-2 बडी चम्मच पिज़्ज़ा सॉस
  12. 1-2 बडी चम्मच टमाटर सॉस
  13. 1/3 कप मज़रोला चीज़
  14. 1-2 बडी चम्च बरगरम्योनिज़
  15. 1-2 बडी चम्मच वाईटम्योनिज़
  16. 1-2 बडी चम्मच रिफाईंड ऑयल
  17. नमक स्वादनुसार
  18. 1-2 छोटी चम्मच गार्लिक पाउडर

कुकिंग निर्देश

10-15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सैंडविच बनने की सारी सामग्री एकत्रित कर लें। अब एक पैन में ऑयल डालें व उसमें प्याज़ व हरी मिर्ची को साटे कर लें।

  2. 2

    अब इसमें स्माल कटे हुए पनीर व आलू को डालें व स्लो गैस पर भुनें।अब इसमें चिल्ली फ्लेक्स, ओरिगेनो,गार्लिकपाउडर एड करें।

  3. 3

    अब इसमें टमाटर सॉस,ब्लैकसोयासास, चिली सॉस मिक्स करें व मिश्रण को एक मिकसिगं बाउल में डाले व थोडा ठंडा होने दें। अब इसमें दोनो प्रकार कूी म्योनिज़ व पिज्जासास मिक्स करें। अब इसमं चाप्ड लेट्यूस के पत्ते मिक्स करें।

  4. 4

    अब इसमें मोज़रेलाचीज़ मिक्स करें। अब इस मिश्रण को ब्रेड स्लाइस पर स्परेड करें। अब ग्रिल पैन में दोनों तरफ घी या बटर लगाकर करिस्पी होने तक शेक लें।

  5. 5

    हमारे ग्रिल लेट्यूस पोटैटो पनीर सैंडविच रेडी हैं।

  6. 6

    इसे गर्मागर्म सरव करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes