दही वाली पत्तागोभी की सब्जी

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#CA2025
#Post1
यह सब्जी बनाने में बहुत ही सिम्पल व झटपट बनने वाली सब्जी है ।स्वाद और सेहत से भरपूर यह सब्जी आप रोटी ; या नान केसाथ इन्जवाए कर सकते हैं।

दही वाली पत्तागोभी की सब्जी

#CA2025
#Post1
यह सब्जी बनाने में बहुत ही सिम्पल व झटपट बनने वाली सब्जी है ।स्वाद और सेहत से भरपूर यह सब्जी आप रोटी ; या नान केसाथ इन्जवाए कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10-15 मिनट
3-4 लोग
  1. 400ग्रा रफली चाप्ड पत्ता गोभी
  2. 1बारीक कटी प्याज़
  3. 4-5बारीक कटी लहसुन
  4. 1बारीक कटा टमाटर
  5. 1-2बारीक कटी हरी मिर्ची
  6. 5-6 करी पत्ते
  7. 1/2 कप फेंटा हुआ दही
  8. 1 बडी चम्मच कशमिरी लाल मिर्ची पाउडर
  9. 1 बडी चम्मच धनिया पाउडर
  10. 1छोटी चम्मच जीरा
  11. 1/2 छोटी चम्मच गर्म मसाला
  12. 1/4 छोटी चम्मचहींग
  13. नमक स्वादनुसार
  14. 1छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  15. २ बडी चम्मच कुकिंग ऑयल

कुकिंग निर्देश

10-15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सब्जी बनाने की सारी सामग्री इकट्ठा कर लें।

  2. 2

    अब पैन में ऑयल डालें व गर्म होने पर हींग डालें व प्याज;लहसुन ;करी पत्तों को डालकर साटे कर लें।अब इसमें ड्राई मसालें मिक्स करे।

  3. 3

    अब टमाटर को डालें व साफ्ट होने तक पकाएँ। अब इसमें फेंटा हुआ दही मिक्स करें। ध्यान रहे दही डालते टाईम गैस स्लो हो। अब इस मसाले को भुनें व अब पत्तागोभी डालें व मसाले के साथ अच्छे से मिक्स करें।

  4. 4

    अब सब्जी को ढक कर साफ्ट होने तक पकाएँ। हमारी दही वाली पत्ता गोभी की सब्जी तैयार है। इसे रोटी;पराठा या नान के साथ इन्जवाए करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

कमैंट्स (8)

Similar Recipes