बेसन की क्रिस्पी नमकीन मसाला मूंगफली

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

घर पर कुछ भी बनाए, उसकी बात ही कुछ अलग होती है। छोटी छोटी भूख मिटाने के लिए या चाय के साथ खाने के लिए हमने बनाई है बेसन वाली नमकीन मूंगफली। बनाने मे बहुत आसान और सभी सामग्री घर पर ही मिल जाती है। बहुत क्रिस्पी और एकदम बाजार जैसी बनी है। आप सब भी जरूर बनाए।

#CA2025
#Week15

बेसन की क्रिस्पी नमकीन मसाला मूंगफली

घर पर कुछ भी बनाए, उसकी बात ही कुछ अलग होती है। छोटी छोटी भूख मिटाने के लिए या चाय के साथ खाने के लिए हमने बनाई है बेसन वाली नमकीन मूंगफली। बनाने मे बहुत आसान और सभी सामग्री घर पर ही मिल जाती है। बहुत क्रिस्पी और एकदम बाजार जैसी बनी है। आप सब भी जरूर बनाए।

#CA2025
#Week15

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4-5 लोग
  1. 1 कपमूंगफली के दाने
  2. 1/3 कपबेसन
  3. 1/4 छोटी चम्मचगर्म मसाला
  4. 1/2 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  5. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1 चुटकीबेकिंग सोडा
  8. 1/2 छोटी चम्मचनमक
  9. 3/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च
  10. 1 छोटी चम्मचचाट मसाला
  11. 2 कपतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    एक बाउल मे बेसन लेकर इसमे पानी मिलाते हुए एक स्मूथ घोल बना ले।

  2. 2

    अब इसमे नमक, गर्म मसाला पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, अमचूर पाउडर, और सोडा डालकर अच्छी तरह फेंट ले।

  3. 3

    पैन मे तेल गर्म होने के लिए रख दे। अब बेसन वाले घोल मे मूंगफली डालकर मिक्स कर ले। थोडी लाल मिर्च पाउडर डाल कर मिक्स कर दे। #नोट : बाकी की लाल मिर्च मूंगफली तलने के बाद डालेगें।

  4. 4

    तेल गर्म होने पर मूंगफली डाले और चम्मच की सहायता से उन्हे अलग करते रहे।

  5. 5

    अब इसमे चाट मसाला और लाल मिर्च पाउडर डाल कर मिक्स कर दे। इस तरह सभी मूंगफली तल ले।#नोट : गैस हल्की रखे, ऐसा करने से मूंगफली क्रिस्पी बनेगी। तेज गैस पर कच्ची रह जाएगी।

  6. 6

    घर पर बनी बेसन की क्रिस्पी नमकीन मसाला मूंगफली बन कर तैयार है। बहुत क्रिस्पी, एक दम बाजार जैसी बनी है। आप भी जरूर बनाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes