चावल का पकौड़े

Sunita Vaghela
Sunita Vaghela @cook_sunita18
Vadodara

वारिस की मौसम में हरी सब्जियां कम मिलती हैं। ओर कभी बेसन घर में ना हो और पकौड़े खाने का मन करता है तो बिना सब्जियां और बिना बेसन ये पकौड़े फटाफट बन जाता है। और एक बार खा लिया तो, बार बार बनाओगे।

चावल का पकौड़े

वारिस की मौसम में हरी सब्जियां कम मिलती हैं। ओर कभी बेसन घर में ना हो और पकौड़े खाने का मन करता है तो बिना सब्जियां और बिना बेसन ये पकौड़े फटाफट बन जाता है। और एक बार खा लिया तो, बार बार बनाओगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 लोगों
  1. 250 ग्रामचावल
  2. 2उबले हुए आलू
  3. 1 कटोरीधनीया
  4. 4हरी मिर्च
  5. 1 चम्मचअदरक की पेस्ट
  6. 2प्याज़
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. नमक स्वादानुसार
  9. तलने के लिए तेल
  10. पानी जरुरत जितना

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    चावल को धोकर पानी में एक घंटे तक भिगोकर रख दें।बाद में मिक्सी में पीस लें। उसमें से निकाल कर आलू को भी थोड़ा पानी डालकर,जीरा डाल कर साथ में पीस लें। अदरक और हरी मिर्च और धनिया को डाल कर नमक स्वादानुसार मिलाकर अच्छे से फेंट लें।

  2. 2

    गेस पर एक कड़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये और हाथ से पकौड़े का छोटा घोल लें और कड़ाई में तेल में डालकर । सभी तैयार कर लें। सुनहरे पकौड़े हों जायें तो डीश में नीकाल लो।

  3. 3

    गरम गरम पकौड़े चाय के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Vaghela
Sunita Vaghela @cook_sunita18
पर
Vadodara

कमैंट्स

Similar Recipes