रबड़ी और मालपुआ

Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
kanpur

भारतीय संस्कृति में कोई भी त्योहार हो और बिना मिठाई के वो पूरा नहीं हो सकता है।जब वो मिठाई घर में बना कर तैयार की जाती है तो मिठाई के स्वाद तो बेजोड़ होता ही है और त्योहार का मजा दुगना हो जाता क्योंकि उसमें अपनों के प्यार और अपनेपन की खुशबू आ जाती है।
#FA
#Week1

रबड़ी और मालपुआ

भारतीय संस्कृति में कोई भी त्योहार हो और बिना मिठाई के वो पूरा नहीं हो सकता है।जब वो मिठाई घर में बना कर तैयार की जाती है तो मिठाई के स्वाद तो बेजोड़ होता ही है और त्योहार का मजा दुगना हो जाता क्योंकि उसमें अपनों के प्यार और अपनेपन की खुशबू आ जाती है।
#FA
#Week1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
10 लोग
  1. 1 1/2 लीटरफुल क्रीम दूध
  2. 1/3 कपचीनी
  3. 3 टेबल स्पूनमावा
  4. 2हरी इलायची कुटी हुई
  5. थोड़ी सी केसर
  6. मालपुआ के लिए
  7. 1/3 कपबारीक सूजी
  8. 2/3 कपआटा गेहूं का
  9. 2 टेबल स्पूनमावा
  10. 1 टेबल स्पूनचीनी पाउडर
  11. 1 टी स्पूनसौंफ
  12. तलने के लिए घी
  13. चाशनी के लिए
  14. 1 कपचीनी
  15. 2/3 कपपानी
  16. 2हरी इलायची का पाउडर
  17. थोड़ी सी केसर
  18. 1 टेबल स्पूनबारीक कटी हुई बादाम
  19. ,1 टेबल स्पूनबारीक कटा काजू
  20. 1 टेबल स्पूनबारीक कटा पिस्ता

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    सूजी अगर मोटी हो तो मिक्सी में बारीक पीस लें।आटा,मावा व दूध को मिक्सी में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

  2. 2

    एक बड़े डोंगे में निकाल लें और उसमें सौंफ, इलायची पाउडर और चीनी को मिक्स करें और 1/2 धंटे के लिए ढक कर रखें।

  3. 3

    एक मोटी तली के भगोने में चीनी और पानी मिक्स कर 10 मिनट तक घीमी गैस पर चीनी घुलने लने तक पकाएं पर तार न बनने दें। चीनी जब घुल जाए तो इसमें केसर व इलायची पाउडर मिला दें।

  4. 4

    एक चौड़े पैन में घी गर्म करें। गैस को मिडियम रखें। अब इसमें एक चमचा भर कर मालपुआ के घोल को धीरे धीरे डालें और सिकने दे ।एक मालपुआ को सिकने में दोनों तरफ से 3/4 मिनट लगते हैं।

  5. 5

    एक लोहे की कढ़ाई में पूरा दूध डालकर मिडियम गैस पर लगातार चलाते हुए 1/3 होने तक पकाएं। अब इसमें मावा मिक्स करें और 3-4 मिनट तक पकाएं, फिर इसमें चीनी डालकर 2-3 मिनट तक और पकाएं और गैस बंद कर दें। इसमें केसर शुरू में ही डाल दें। इलायची पाउडर मिलाएं और ठंडा होने दें। रबड़ी एक दिन पहले भी बना कर रख सकते हैं।

  6. 6

    जैसे जैसे पुऐ बनते जाऐ वैसे ही उनको चाशनी में डाल कर 2 मिनट तक रहने दें।

  7. 7

    एक प्लेट में चाशनी में डूबे हुए पुए निकाल लें और उसके ऊपर कटी हुई मेवा डालें और साथ में रबड़ी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
पर
kanpur
I love ❤😘 Cooking
और पढ़ें

Similar Recipes