दाल मुरादाबादी

Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
kanpur

यह दाल चाट मुगल बादशाह मुराद बख़्श की पसंदीदा दाल है क्योंकि वो दाल को बहुत पसंद करते थे और रोज अपने खाने में शामिल करते थे।तो इसको सबसे पहले उनके खानसामे ने इसको बनाया था।पर आज यह सभी चाट प्रेमियों के दिल में अपनी जगह बना चुकी है।
#CA2025
#Week21

दाल मुरादाबादी

यह दाल चाट मुगल बादशाह मुराद बख़्श की पसंदीदा दाल है क्योंकि वो दाल को बहुत पसंद करते थे और रोज अपने खाने में शामिल करते थे।तो इसको सबसे पहले उनके खानसामे ने इसको बनाया था।पर आज यह सभी चाट प्रेमियों के दिल में अपनी जगह बना चुकी है।
#CA2025
#Week21

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
5 लोग
  1. 1 कपधुली मूंगदाल
  2. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  3. गार्निशिंग के लिए
  4. 1बड़ा नींबू
  5. 2मिडियम साइज़ प्याज़ बारीक कटी हुई
  6. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  7. 2मिडियम साइज़ टमाटर बारीक कटी हुई
  8. 100 ग्राममक्खन
  9. हरी चटनी
  10. 1 टी स्पूनचाट मसाला पाउडर
  11. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला पाउडर
  12. 1/4 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  13. 1 टी स्पूनकाला नमक
  14. 1 कपउबले फ्राई किए हुए आलू
  15. 10-12पापड़ी
  16. 2 टेबल स्पूनगाजर और चुकंदर बारीक कसी हुई

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दाल को 2-3 बार पानी से धोकर कुकर में 1/4 टी स्पून नमक और 1/4 टी स्पून हल्दी पाउडर डालकर 3-4 सीटी लगाए। स्टीम निकल जाए तो ढक्कन खोल कर उसे अच्छी तरह से मथे।

  2. 2

    अब प्याज, टमाटर, हरी मिर्च को बारीक काट लें।

  3. 3

    एक प्लेट में हरी चटनी, कटी हुई प्याज टमाटर हरी मिर्च को निकाल लें। आलू को उबालकर छीलकर हल्का सा फ्राई कर लें।यह पापड़ी मैंने घर पर ही बनाई थी।यह सभी पाउडर मसाले मैंने एक साथ ही मिक्स कर लिया है।

  4. 4

    नींबू को चार भाग में काट लें।दाल को एक मोटी तली के भगोने में करके उसमें 2 टेबल स्पून मक्खन को डालें और घीमी गैस पर उसको गर्म होने दें।

  5. 5

    अब एक बाउल में दाल को निकाल लें और उसमें ऊपर से गार्निशिंग की सभी चीजें प्याज़, टमाटर, हरी मिर्च, फ्राई आलू, हरी चटनी, नींबू का रस,कसी हुई गाजर व चुकंदर और पापड़ी को डालें। ऊपर से 1 टी स्पून मक्खन डालकर गर्म गर्म सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
पर
kanpur
I love ❤😘 Cooking
और पढ़ें

Similar Recipes