सूजी बनाना केक (Suji banana cake recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

केक सभी बच्चों को खानें में बहुत अच्छा लगता है पर मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है की बच्चों को कुछ पौष्टिक और स्वादिष्ट देने की । इस केक को हेल्दी बनाने के लिए इसमें केला और मेवे का उपयोग किया है और मैदा की जगह सूजी का उपयोग किया है जिससे इसका स्वाद बहुत अच्छा आता है।
इस केक को बनाना बहुत ही सरल और आसान है इसे घर में मौजूद सामग्री से बना सकते हैं।

#CA2025
#week22
#sujibananacake
#healthycake
#bananacake
#sujicake

सूजी बनाना केक (Suji banana cake recipe in Hindi)

केक सभी बच्चों को खानें में बहुत अच्छा लगता है पर मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है की बच्चों को कुछ पौष्टिक और स्वादिष्ट देने की । इस केक को हेल्दी बनाने के लिए इसमें केला और मेवे का उपयोग किया है और मैदा की जगह सूजी का उपयोग किया है जिससे इसका स्वाद बहुत अच्छा आता है।
इस केक को बनाना बहुत ही सरल और आसान है इसे घर में मौजूद सामग्री से बना सकते हैं।

#CA2025
#week22
#sujibananacake
#healthycake
#bananacake
#sujicake

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
5-6 सर्विंग
  1. 1 कपसूजी
  2. 3पके हुए केले
  3. 1/2 कपचीनी
  4. 1/2 कपदही
  5. 2बड़ी चम्मच घी
  6. 1 छोटी चम्मचकेवड़ा ऐसेंस
  7. 1 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  8. 1/4 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा
  9. 1/4 कपकटें हुए काजू बादाम
  10. 1 चम्मचटूटी फ्रूटी
  11. 7-8केसर धागे 1/4 कप गर्म दूध में भिगोएं हुए
  12. सूखी ग़ुलाब की पंखुड़ियां

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले केला का छिलका निकाल लें और इसे छोटे छोटे पीसेस में काट लें और मिक्सर ग्राइंडर में डालें साथ ही चीनी, दही,घी और केवड़ा ऐसेंस मिलाएं।

  2. 2

    अब सभी को पीसकर स्मूद सा टेक्सचर बना लें।

  3. 3

    अब एक बाउल में सूजी को छान कर निकाल लें और फिर इसमें बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा मिलाएं और साथ ही कटें हुए मेवे काजू बादाम मिलाएं कुछ निकाल कर अलग रखें गार्निश के लिए।

  4. 4

    अब इसमें केला दही का मिश्रण मिलाएं। हल्के हाथों से मिक्स कर केक का बैटर बनाएं गैस पर कुकर को प्री हीट करने के लिए रखे। साथ ही केक टिन को घी से ग्रीस करें। अब इसमें केक बैटर डालकर टैप करें।

  5. 5

    अब इसमें ऊपर कटें हुए काजू बादाम और टूटी फ्रूटी से गार्निश करें और केक टिन को कुकर में रखें और मध्यम आंच पर 30-35 मिनट तक बेक करें। तय समय पर केक को चाकू से चेक करें की यह अच्छी तरह से बेक हुआ कि नहीं नहीं तो थोड़ी देर और बेक करें।

  6. 6

    अब केक को ठंडा होने दें और फिर इसमें केक टिन से डिमोल्ड करें और इसमें ऊपर से केसर वाला दूध डालकर और ग़ुलाब की पंखुड़ियां से गार्निश करें।

  7. 7

    टेस्टी हेल्दी सूजी बनाना केक तैयार है कट करें और बच्चों को टिफिन बॉक्स में दें

  8. 8

    साफ्ट स्पंज सूजी बनाना केक

  9. 9
  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes