चीज़ी पोटैटो चीला (विद बीटरूट स्टफिंग)

Silki Saluja
Silki Saluja @cook_11858830

पोटैटो चीला बच्चो को बहुत पसंद आयेगा क्यो कि इसमे बच्चो की फेवरेट चीज़ है और ये हेल्दी भी बहुत है क्यो इसमे मैने बीटरूट,न्यूट्रीला की स्टफिग की है. सो हैल्दी भी टेस्टी भी

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

2 सर्विंग
  1. 1 बडा आलू
  2. 3 चम्मच चुकन्दर (बीटरूट)
  3. 4 चम्मचन्यूट्रीला चुरा
  4. 1 प्याज बारीक कटी
  5. 2 चम्मच बेसन
  6. 1/4 छोटा चम्मचलाल मिर्च
  7. 1/4 छोटा चम्मचअॉरिगेनो
  8. 1/4 छोटा चम्मचमिक्स हर्बस
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 2 चम्मच तेल
  11. 2 या 4 चम्मच छोटे क्यूब चीज़

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पैन मे तेल डालकर गरम करे फिर कटी प्याज डालकर हल्का भूने

  2. 2

    न्यूट्रीला चूरा 5-मिनट पानी मे भिगो दे,फिर हाथ से दबा कर पानी निकाल दे

  3. 3

    प्याज मे कसा हुआ चुकंदर,न्यूट्रीला चूरा,नमक मिर्च डालकर अच्छे से भूनकर साइड रख दे

  4. 4

    आलू को छीलकर चिप्स की तरह काट कर उसके ऊपर नमक चाट मसाला डाले

  5. 5

    बेकिग ट्रे मे बटर पेपर लगा कर ऊपर चीज़ को कस कर डालेउसके ऊपर आलू कोओवर लैप करते हुए लगाये ऊपर ऑरीगैनो डाले

  6. 6

    माइक्रो मे 3-मिनट रखे 180ं पर,

  7. 7

    कटोरी मे बेसन,पानी नमक डालकर पतला घोल बनाये.....आलू के ऊपर चम्मच से फैलाते हुए डाले 2-मिनट बेक करे

  8. 8

    इसके ऊपर न्यूट्रीला,का मिक्सचर डाले,मिक्स हर्बस,डाले कसा हुआ चीज़ और 3-4 चीज़ की स्लाइस रख कर फोल्ड करे

  9. 9

    माइक्रो मे 180ं पर3-4मिनट बेक करे

  10. 10

    चीज़ मैल्ट होने पर सॉस या कैचअप के साथ सर्व करे

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Silki Saluja
Silki Saluja @cook_11858830
पर

Similar Recipes