पोटैटो सन सैंडविच

Priya Tayal Gupta
Priya Tayal Gupta @cook_12632939
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4ब्रेड पीस
  2. 2उबले आलू
  3. 1प्याज़
  4. 1हरी मिर्च
  5. 1 टेबल स्पूनघी
  6. 1 टीस्पूनज़ीरा
  7. 1 टीस्पूनराई दाना
  8. 4-5करी पत्ता
  9. 1 टीस्पूनचाट मसाला
  10. 1 टीस्पूनगरम मसाला
  11. 1 टीस्पूनअमचूर पाउडर
  12. आवश्यकतानुसारकटा हरा धनिया
  13. स्वादानुसारटोमैटो सॉस
  14. 1 टेबल स्पूनमलाई
  15. आवश्यकतानुसारबारीक सेव

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले स्टफइंग बनाने के लिए 1 कढ़ाई म 1 टेबल स्पून घी डालेंगे।

  2. 2

    घी गरम हो जाये तो जीरा,राई दाना, करी पत्ता डालेंगे।

  3. 3

    जब ये गोल्डन हो जाये तो इसमें चोप किया हुआ प्याज, मिर्च डालकर गोल्डन होने तक फ्राई करेंगे।

  4. 4

    अब इसमें उबला हुआ आलू डाल देंगे। साथ ही चाट मसाला,गरम मसाला, अमचूर पाउडर डाल कर अच्छे से फ्राई करेंगे।

  5. 5

    जब अच्छे से फ्राई हो जाये तो उसमें काटा हुआ हरा धनिया डाल कर कड़ाई चूल्हे से उतार लेंगे।

  6. 6

    अब ब्रेड को गोल शेप म काटेंगे। या तो कुकी कटर से काट ले या फिर कोई तेज धार वाली कटोरी से काट ले।

  7. 7

    अब उन गोल कटे हुए ब्रेड के 1 साइड में सॉस लगा दे और दूसरी साइड में जो स्टफइंग तैयार की है वो लगा दे।

  8. 8

    अब सॉस वाले पीस को स्टफइंग वाले पीस के ऊपर रख दे।

  9. 9

    अब इस सैंडविच को ग्रिलर में थोड़ा सा घी या बटर लगा कर 2-4 मिनट के लिए ग्रिल कर ले।

  10. 10

    जब सैंडविच ग्रिल हो जाये तो उसके चारों साइड स्पून की हेल्प से मलाई लगा दे। आप चाहें तो सॉस भी लगा सकते है।

  11. 11

    अब इस सैंडविच के चारो और सेव डालदें हाथ से और हल्का हल्का उंगलियो से दबा दे, ताकि सेव सैंडविच के चारो और चिपक जाए।

  12. 12

    अब सैंडविच को बीच में से चाकू की हेल्प से कट करें। और सर्विंग प्लेट में रख कर ऊपर से 2 दाने अनार के लगा दे जो कि आंखों का लुक देंगी। 1 धनिया पत्ती लगा दे जो कि फेस का लुक देंगी।

  13. 13

    बस रेडी है आपके पोटैटो सन सैंडविच

  14. 14

    आशा है आप सबको जरूर पसंद आएंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Tayal Gupta
Priya Tayal Gupta @cook_12632939
पर

कमैंट्स

Similar Recipes