क्रिस्पी पोटैटो सैंडविच (crispy potato sandwich recipe in Hindi)

Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726

#GA4
#Week3 #sandwich
आज मैंने सुबह नाश्ते में ये चटपटे क्रिस्पी पोटैटो सैंडविच गरम गरम कॉफी के साथ बनाए थे।
जो बच्चे हो या बड़े सभी को बहुत पसंद आते है।
और ये झटपट भी बनके तैयार हो जाते है।
तो चलिए आज मेरे साथ मेरे तरीके से बनाते है क्रिस्पी पोटैटो सैंडविच

क्रिस्पी पोटैटो सैंडविच (crispy potato sandwich recipe in Hindi)

#GA4
#Week3 #sandwich
आज मैंने सुबह नाश्ते में ये चटपटे क्रिस्पी पोटैटो सैंडविच गरम गरम कॉफी के साथ बनाए थे।
जो बच्चे हो या बड़े सभी को बहुत पसंद आते है।
और ये झटपट भी बनके तैयार हो जाते है।
तो चलिए आज मेरे साथ मेरे तरीके से बनाते है क्रिस्पी पोटैटो सैंडविच

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनेट
चार
  1. 5उबले हुए आलू
  2. ब्रेड का पैकेट
  3. 2प्याज़ मीडियम साइज बारीक कटा हुआ
  4. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  5. 2साबुत लाल मिर्च कटी हुई
  6. 1 चम्मचअदरक कसी हुई
  7. आवश्यकतानुसारअमूल मक्खन
  8. 1 चम्मचसाबुत जीरा
  9. स्वादानुसारनमक
  10. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  11. स्वादानुसारअमचूर पाउडर
  12. स्वादानुसारधनिया पाउडर
  13. स्वादानुसारगरम मसाला या चाट मसाला
  14. आवश्कता अनुसारहरा धनिया बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

15 मिनेट
  1. 1

    ✔️ पोटैटो सैंडविच बनाने के लिए सर्वप्रथम चित्र के अनुसार सभी तैयार कर लें।

  2. 2

    ✔️ अब एक पैन लें। उसमे बटर को डालें। अब इसमें हींग,जीरे को डालकर जीरे के चटकने तक भूनें।
    फिर इसमे प्याज़,अदरक व हरी मिर्च को डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक भून लें।
    ✔️अब इसमें आलू व सभी सूखे मसाले व नमक को डालकर अच्छे से मिक्स कर दे।
    ✔️अब इसमें खूब सारा बारीक कटा हरा धनिया को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। और एक मिनेट तक भूने। फिर गैस बंद कर दे।
    ✔️ अब मसाले को ठंडा होने दे।

  3. 3

    ✔️ अब ब्रेड का एक पीस लें। उसमे बटर लगाए। और एक पैन को गरम करें। और सिर्फ एक तरफ से ही ब्रेड को शेक लें।ऐसे सभी ब्रेड को एक तरफ से शेक ले। जैसा कि चित्र में दिखाया गया है।
    ✔️अब जिस तरफ से आपने ब्रेड को सेंका है उस तरफ तैयार आलू के मसाले को चित्रानुसार अच्छे से लगा दे।

  4. 4

    ✔️ अब दूसरी एक तरफ से सिकी हुई ब्रेड से चित्र के अनुसार उसे कवर कर दे।
    ✔️ और बटर लगाकर पेन में दोनों तरफ से क्रिस्पी होने तक शेक ले।आपका मसालेदार क्रिस्पी सैंडविच बनकर तैयार है।
    ✔️ऐसे ही सभी सैंडविच बनाकर तैयार कर लें।

  5. 5

    ✔️आपके मसालेदार पोटैटो सैंडविच बनकर तैयार है। इन्हें गरम गरम चाय या कॉफी के साथ एन्जॉय करें।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726
पर

Similar Recipes