सुर्ख़ लाल पोच्ड आड़ू के साथ चावल की खीर

Lata Lala
Lata Lala @cook_9028300

यह पोच्ड आड़ू एक बहुत ही खूबसूरत और बढ़िया डेसर्ट बनता है। इसको मैने रंग देने के लिए जस्वन्द के फूलों का उपयोग किया है। आप इसे जरूर बनाकर देखिये
#mem
#dessert

सुर्ख़ लाल पोच्ड आड़ू के साथ चावल की खीर

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

यह पोच्ड आड़ू एक बहुत ही खूबसूरत और बढ़िया डेसर्ट बनता है। इसको मैने रंग देने के लिए जस्वन्द के फूलों का उपयोग किया है। आप इसे जरूर बनाकर देखिये
#mem
#dessert

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
2 सर्विंग
  1. 2लंबा व सख्त आड़ू
  2. 25जस्वन्द/गुड़हल के फूल की पत्तियां
  3. 1 छोटाबीटरूट किसा हुआ
  4. 2चक्र फूल /स्‍टार ऐनिस
  5. 2 हरी इलायची
  6. 1दालचीनी का टुकड़ा
  7. 1/3 कपशहद
  8. आवश्यकतानुसारपानी
  9. 4 चम्मचपिघला हुआ डार्क चॉकलेट
  10. 8-10पिस्ता काटा हुआ
  11. आवश्यकतानुसारसिल्वर बॉल्स सजावट के लिए
  12. 2 चम्मचचावल
  13. 1/2 लीटरदूध
  14. चुटकी नमक
  15. स्वादानुसारख़जूर का गुड़

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    जस्वन्द की पत्तियों को अच्छी तरह धोकर रखिये

  2. 2

    चावल को धोकर पानी डालकर भिगोकर रख दें

  3. 3

    अब एक कड़ाई में पानी डालकर इसमे जस्वन्द की पत्तियां व कीस कर रखा बीटरूट डाले।

  4. 4

    इसमे चक्रफूल, इलायची,दालचीनी व शहद डालकर उबाल आने दें

  5. 5

    अब आड़ू को छीलकर बारी बारी से इस उबलते पानी में डाल दें

  6. 6

    आंच धीमा करके 15 से 20 मिनट पकने दें व बीच बीच मे आड़ू को चारों तरफ पलटते रहे जिससे दोनों आड़ू पर रंग बराबर चढ़े

  7. 7

    अब आड़ू पक जाने के बाद निकालकर एक टिश्यू पेपर पर रखें
    अब बाकी बचे जस्वन्द व बीट रूट के पानी को छान लें। इसे फिर से कुछ देर और गाढ़ा होने रखें

  8. 8

    दूसरी तरफ कड़ाही मे दूध डालकर उबाल आने के बाद इसमें कच्चा चावल डालकर पकाएं.
    चुटकी भर नमक डाले

  9. 9

    इसे लगातार घुमाते हुए, धीमी आंच पर बीच बीच मे थोड़ा पानी डालकर पकाते जाएं

  10. 10

    चावल पक जाने के बाद व दूध गाढ़ा हो जाने पर आंच बंद कर के इसमे स्वाद अनुसार ख़जूर का गुड़ मिला लें.
    लगातार घुमाएं व गुड़ पिघल जाने पर इसे ठंडा होने रखें

  11. 11

    परोसने के लिए :

    आड़ू के ऊपर एक और बार बनी हुई गाढ़ी चाशनी चम्मच से डाले।
    कुछ देर बाद डार्क चॉकलेट को माइक्रो वेव मे हर 30 सेकंड के अंतराल पर पिघला ले.

  12. 12

    अब आड़ू को टिश्यू पेपर से थपथपा कर, इसका नीचे का 1/3 हिस्सा पिघले चॉकलेट से लपेट दे

    जब चॉक्लेट आड़ू पर लगाए तब 2 चम्मच इस्तेमाल करें। एक चम्मच से सिर्फ चॉकलेट डाले व दूसरे से फैलाये।

  13. 13

    या आप ब्रश की सहायता से चॉकलेट आड़ू पर फैला सकती है
    इसपर तुरंत कटा हुआ पिस्ता व सिल्वर बॉल्स सजा ले

  14. 14

    अब एक प्लेट मे नीचे चावल की खीर डालकर इसके ऊपर आड़ू रखे
    आप चावल की खीर को ठंडा करके या गर्म भी खा सकते हैं
    लजीज पोच्ड आड़ू तैयार है

  15. 15

    मेरी टिप:
    आड़ू पर चॉकलेट डालते समय ध्यान रखें कि गीला चम्मच आप चॉकलेट वाले बाउल मे न डालें वरना चॉकलेट नमी की वजह से जकड़ जाएगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Lata Lala
Lata Lala @cook_9028300
पर

कमैंट्स

Similar Recipes