अनानास सॉस वाला पनीर चिल्ली (Ananas-Sauce wala Paneer Chilli recipe in Hindi)

Lata Lala
Lata Lala @cook_9028300

#फल
यह एक थाईलैंड देश के प्रकार की रेसिपी है जिसमे फल के सारे स्वाद खूबसूरती से एक दूसरे से घुल मिल जाते हैं

अनानास सॉस वाला पनीर चिल्ली (Ananas-Sauce wala Paneer Chilli recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#फल
यह एक थाईलैंड देश के प्रकार की रेसिपी है जिसमे फल के सारे स्वाद खूबसूरती से एक दूसरे से घुल मिल जाते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1/2कटा हुआ अनानास
  2. 1/4 कपशक्कर
  3. 1 चम्मच विनेगर
  4. 200 ग्रामपनीर
  5. 1प्याज़ बारीक कटा हुआ
  6. 4लहसुन की कलियां
  7. 1छोटी शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  8. 3 टेबल स्पूनस्वीट चिल्ली सॉस
  9. 1 टेबल स्पूनसोया सॉस
  10. 1 टी स्पूनलाल मिर्च
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 3 टेबल स्पूनकॉर्न फ्लोर
  13. आवश्यकतानुसारपानी
  14. 2 चम्मचतेल
  15. आवश्यकतानुसारहरा प्याज़ सजाने के लीये

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    अन्ननास की सॉस बनाने के लिए कटे हुए अन्नानास मे थोडा पानी मिलाकर मिक्सी में पीस कर रस बना लें। इसे छानकर इसका गूदा रख ले

  2. 2

    अन्नानास के रस को एक कढ़ाई मे गरम कर लें। उबाल आने पर 2 टी स्पून गूदा मिला लें। इसमे 1/4 कप शक्कर मिलाकर इसमे 1 टी स्पून विनेगर मिलाएं।

  3. 3

    शक्कर में पिघलने तक पकाएं। अन्नानास का सॉस तैयार है।

  4. 4

    एक कटोरी मे कॉर्नफ्लोर मे थोड़ा पानी मिलाकर घोल तैयार करें। अब एक कदाई मे थोड़ा तेल डालकर इसमे पनीर के कटे हुए टुकड़े डूबोकर डाल कर दोनों तरफ 2 से 3 मिनट तक सेक लें।

  5. 5

    पनीर के टुकड़े निकालकर प्लेट पर रखें। इसी कड़ाई मे तेल डालकर लहसुन भून लें। प्याज़ को डालकर हल्का भून लें। कटा हुआ शिमला मिर्च डाल कर और भूने जब तक रंग भूरा न हो जाये

  6. 6

    इसमे अन्नानास का सॉस डालें। सोया सॉस व चिल्ली सॉस मिलाकर 2 मिनट भूनें। लाल मिर्च डालकर नमक डालें।

  7. 7

    बाकी बचा हुआ कॉर्नफ्लोर मिलाकर पकने दें। अब तैयार किये पनीर के टुकड़े डालकर घुमाएं।

  8. 8

    कुछ देर पकाकर इसे सर्विंग प्लेट पर निकाले। हरे प्याज़ के लच्छे से सजाकर परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Lata Lala
Lata Lala @cook_9028300
पर

कमैंट्स

Similar Recipes