अलसी डॉयफ्रूइट पिन्नी

Nisha Arora
Nisha Arora @mkt_vlogs
Delhi

#दीवाली
यह अलसी, आटा, डॉयफ्रूइट, गुड़ की पिन्नी हमारी सेहत के लिए तोह फायदेमंद है ही साथ ही खाने में भी बहुत स्वादिष्ट है।

अलसी डॉयफ्रूइट पिन्नी

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#दीवाली
यह अलसी, आटा, डॉयफ्रूइट, गुड़ की पिन्नी हमारी सेहत के लिए तोह फायदेमंद है ही साथ ही खाने में भी बहुत स्वादिष्ट है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
  1. 250ग्राम अलसी
  2. 250ग्राम आटा
  3. 400ग्राम गुड़ (स्वादानुसार)
  4. 400ग्राम देसी घी
  5. 200ग्राम बादाम और काजू का पाउडर
  6. 1/4कप भुने हुए मगज
  7. 2बड़े चम्मच गोंद
  8. 2बड़े चम्मच खसखस
  9. 1कप बारीक कटे हुए सूखे मेवे

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    अलसी को 5 से 6 मिनट कढ़ाई में सूखा भून ले और अलग रखें।

  2. 2

    2 बड़े चम्मच घी डालकर आटे को भी 10 से 12 मिनट भून ले और अलग रखें।

  3. 3

    गोंद को 1 मिनट के लिए माइक्रोवेव करें, उससे वे फुल जाएगी, अब उसे बाहर निकालें और किसी भी भारी कटोरी या गिलास से दबाकर चुरा बना ले। अलग रखें।

  4. 4

    खस खस को 1-2 मिनट सुख भून लें और अलग रखें।

  5. 5

    गुड को भी अच्छे से कस लें और अलग रखें।

  6. 6

    मिक्सर में अलसी को डाले और दरदरा पीस लें।

  7. 7

    एक बड़े बर्तन में पीसी हुई अलसी और आटे को मिलाएं।

  8. 8

    अब दोबारा थोड़ा थोड़ा मिश्रण मिक्सर में गुड़ के साथ डाले और 2 बार घुमा दें।

  9. 9

    अब बड़े बर्तन में मिक्स किया हुआ गुड आटा अलसी का मिश्रण डालें और उसमे मिलाये पीसे हुए बादाम काजू का पाउडर, कुटी हुई गोंद, भुने हुए मगज और बारीक कटे हुए सूखे मेवे और सबको अच्छे से मिला लें।

  10. 10

    अब इसमें थोड़ा थोड़ा करके डाले गरम देसी घी और जब सारा मिश्रण एक साथ जुड़ने लगे तोह इसका मतलब लड्डू बनाने के लिए तैयार है।

  11. 11

    अपने मनचाहे आकर में लड्डू बनाये और तैयार लड्डू को भुने हुए खस खस में रोल करे और दूसरी प्लेट में सेट होने के लिए रखें।

  12. 12

    यह लड्डू आप कई दिन तक एयर टाइट डब्बे में रख सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nisha Arora
Nisha Arora @mkt_vlogs
पर
Delhi
Good food Good Mood.https://www.youtube.com/c/MyKitchenTreasuresNishaAroraHAPPY COOKING !!
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes