अलसी की चटनी

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#ws
#week5
अलसी की चटनी खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं है और बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं। अलसी की चटनी घर के बड़े और बच्चे सभी बहुत ही पसंद से खाते हैं। अलसी बहुत ही फायदेमंद होता है हमारी शरीर के लिए।

अलसी की चटनी

#ws
#week5
अलसी की चटनी खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं है और बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं। अलसी की चटनी घर के बड़े और बच्चे सभी बहुत ही पसंद से खाते हैं। अलसी बहुत ही फायदेमंद होता है हमारी शरीर के लिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
5 लोग
  1. 250 ग्रामअलसी
  2. नमक सवादानूसार
  3. 2बारीक कटे हुए पयाज
  4. 2,3कटे हुए हरी मिर्च
  5. 1नींबू🍋 का रस
  6. 1/2 छोटी चम्मचकाला नमक

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    अलसी को पहले हम किसी बरतन या डगरा मे डाल कर साफ कर लेंगे। उसमें जो भी थोड़ा बहुत कंकर या कचरा हो उसे बाहर निकाल लेंगे। वैसे मारकेट में जो अलसी मिलती है उसमें जयादा गंदगी नही होती हैं। वो साफ कर के मिलती हैं।

  2. 2

    बट जो गांव की होती हैं खेतों की तो उसमें जयादा गंदगी होती हैं ईसलिए उसे अच्छे से साफ करना बहुत जरूरी है।

  3. 3

    फिर एक कढ़ाई को गैस पे गरम कर लेंगे। उसमें अलसी को डाल कर चलाते हुए थोड़ा रोस्ट कर लेंगे। जब अलसी रोस्ट हो जाएं तो उसमें अलग बरतन में निकाल लेंगे और थोड़ा ठंडा होने देंगे।

  4. 4

    फिर उसे मिक्सि जार में डाल कर बिना पानी के सूखा ग्राईंड कर लेंगे।

  5. 5

    अब उसमें कटे हुए प्याज़ और हरी मिर्च डाल कर मिला लेंगे फिर उसमें नमक और काला नमक डाल कर थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर एक गाढ़ा पेस्ट बना लेंगे।

  6. 6

    आप अपने पसंद से घोल को गाढ़ा और पतला कर सकते हैं। फिर लास्ट में नींबू का रस डाल कर अच्छे से मिक्स कर लेंगे।

  7. 7

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टि अलसी की चटनी। जो खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं है और बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं।

  8. 8

    ईसे रोटी, पराठे के साथ या चावल दाल के साथ र्सव करें खाने का स्वाद और भी बढ़ जाती हैं

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes