मूंग दाल भल्ले की चाट (Moong dal bhalle ki chaat recipe in hindi)

Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

#स्ट्रीटफूड

मूंग दाल भल्ले की चाट (Moong dal bhalle ki chaat recipe in hindi)

#स्ट्रीटफूड

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरी धुली मूंग दाल
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 1 चम्मचजीरा
  4. आवश्यकतानुसार काजू कटे हुए
  5. आवश्यकतानुसारकिशमिश
  6. चुटकी हींग
  7. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  8. परोसने के लिए
  9. 1 कटोरा दही
  10. आवश्यकतानुसारथोडी ईमली की चटनी
  11. आवश्यकतानुसार थोड़ी धनिया पुदीना चटनी
  12. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. स्वादानुसार नमक
  14. 1 चम्मचभूना जीरा पाउडर
  15. 1 चम्मचचाट मसाला
  16. आवश्यकतानुसार ताजे अनार के दाने
  17. 1 चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मूंग दाल को अच्छे से धोकर 3-4घंटे के लिए पानी मे भिगो दे।

  2. 2

    अब दाल को मिक्सर मे पीस कर स्मूथ पेस्ट बना ले औऱ 1घंटे के लिए अलग रख दे।

  3. 3

    अब दाल को हाथों से खूब फेंटे औऱ उसमें नमक, जीरा,कटे काजू, किशमिश औऱ हींग पाउडर मिलाए।

  4. 4

    अब कढाई मे तेल गरम करें औऱ मीडियम गरम तेल मे भल्ले फ्राई करें।

  5. 5

    अब भल्लो को पानी मे कुछ देर के लिए भिगो दे।

  6. 6

    अब भल्लो से पानी निचोड कर प्लेट मे लगाए उस पर दही, ईमली की चटनी,नमक,भूना जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर,गरम मसाला,चाट मसाला औऱ अनार के दानो से सजा कर परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
पर
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

कमैंट्स

Similar Recipes