ट्रिप्पल टेस्ट स्वीट लड्डू (Tripple taste sweet laddu recipe in hindi)

Shweta jaiswal.
Shweta jaiswal. @cook_9675891
Gorakhpur.

ट्रिप्पल टेस्ट स्वीट लड्डू (Tripple taste sweet laddu recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 पीपल'स
  1. 1 बाउलसूजी
  2. 1 बाउलबेसन
  3. 1 बाउलहरे मटर
  4. 1 बाउलबारीक़ कटी ड्राई फ्रूट्स
  5. 50 मिलिचॉकलेट स्प्रेड
  6. 1 चम्मचइलाइची पाउडर
  7. हाफ चम्मचजायफल पाउडर
  8. 250 ग्रामघी
  9. 250 ग्रामचीनी
  10. 1 गिलासदूध
  11. 1 बाउलखोया

कुकिंग निर्देश

10 पीपल'स
  1. 1

    सबसे पहले सूजी को घी में डालकर थोड़ा भुने फिर दूध खोया और चीनी इलाइची पाउडर डालकर हलवा रेडी करें. बहुत ड्राई न हो हलवा. इसी तरह से बेसन का भी हलवा बना ले.अब हरे मटर को छीलकर मिक्सर में ग्राइंड कर पेस्ट रेडी करें. पैन में घी डालकर उसे थोड़ा भुने.अब उसमे चीनी इलायची पाउडर जायफल पाउडर डालें. पानी नई डालना हे. बिकॉज़ पीज भुनने पर पानी निकलता हे. अब अगर हलवा थोड़ा गिला हो तो उसे और पकाये. और थोड़ा नारियल पाउडर डालें पीज हलवा रेडी करें.

  2. 2

    फिर उसे ठंडा होने के लिए रखे. एक बाउल में बारीक़ कटी ड्राई फ्रूट्स ले उसमे चॉकलेट सिरप डालें.ये लड्डू के अंदर की फीलिंग रेडी. अब चलाते ही लड्डू बनाने. सबसे पहले हरे मटर हलवा हाथो में ले उसमे ड्राई मिक्सर को डालकर लड्डू बना ले.सभी हरे मटर लड्डू जब बन जाए तो उसे 1 घंटा फ्रीजर में रखे.आफ्टर 1 घंटा अब लड्डू फ्रीज से निकाल ले. अब बेसन का हलवा को हाथो में ले उसमे ग्रीन लड्डू को अंदर रखे

  3. 3

    और रोल कर लड्डू बना ले.इसे भी आधा घंटा के लिए फ्रीज में रखे. आफ्टर आधा घंटा अब सूजी के हलवा को ले उसमे बेसन के लड्डू को अंदर रखे कर सूजी को कवर्ड कर लड्डू बना ले. ऊपर से ड्राई लगा दे. इसे 1 घंटा के लिए फ्रीज में रखे कर सर्व कर सकते हे. इसे 4 पीस. में कट कर के भी सर्व कर सकते हे. इसके टेस्ट में ट्रिप स्वाद आता हे. सो डिलीशियस लड्डू खाने के लिए तैयार.थैंक यू😊😊.

  4. 4

    लड्डू हलवा मेकिंग कोलेज पिक्स. आल प्रिपरेशन पिक्स.

  5. 5

    मेकिंग लड्डू पिक्स. आल प्रिपरेशन कोलेज पिक्स.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shweta jaiswal.
Shweta jaiswal. @cook_9675891
पर
Gorakhpur.

कमैंट्स

Similar Recipes