होममेड समोसे (Homemade samosey recipe in hindi)

Jyoti Sharma
Jyoti Sharma @cook_7916854

घर में बनाई हुई चीज बाज़ार से बेहतर होती हे

होममेड समोसे (Homemade samosey recipe in hindi)

घर में बनाई हुई चीज बाज़ार से बेहतर होती हे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250-300ग्राम मैदा
  2. 1/2 किलोग्राम उबले आलू
  3. 50ग्राम मटर
  4. हरी मिर्च
  5. पत्ती हरा धनिया
  6. 1/2 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
  7. स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर
  8. स्वादानुसार नमक
  9. स्वादानुसार गरम मसाला
  10. स्वादानुसार सुखा धनिया पाउडर
  11. 50-70ग्राम डालडा घी मोयन के लिए
  12. 1 छोटा चम्मच अजवाइन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    डालडा घी को पिघलाकर मैदा में डालें और फिर नमक अजवाइन डालकर हाथ से मैश करें जब तक ब्रेड का चुरा जैसा लुक न आये कोई भी गांठ नहीं रहनी चाहिए.जैसे कचोरी के लिए करते है.फिर गुनगुने पानी के साथ उसका एक अच्छा सा आटा बनाकर तैयार करें और दूसरी तरफ उबले आलू को पैन में हींग,जीरा, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला,अमचूर सब मसाले डालकर फ्राई करें.ऊपर से हरी मिर्च और हरा धनिया डालकर मिलाये.स्टाफिंग तैयार है

  2. 2

    अब चकला बेलन लेकर ओवल आकार रोटी बेलकर उसे बीच में से कट कर ले

  3. 3

    और हलके हाथ से एक कट किये हुए रोटी को उठाकर उसे कोण की आकार देकर एक टोपी जैसा बनाकर उसमें पटैटो की फिलिंग भरकर चिपकाये.ताकि वो तलते समय खुल न जाए.

  4. 4

    अब डुबो फ्राइंग बिलकुल धीमी आंच पर करें और अच्छा कलर आते ही बहार निकालकर.लाल और हरी चटनी के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jyoti Sharma
Jyoti Sharma @cook_7916854
पर

कमैंट्स

Similar Recipes