पंजाबी समोसे (punjabi samose recipe in Hindi)

Ruchika Anand
Ruchika Anand @FYS_feed_your_soul
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमैदा
  2. 1/4 चम्मचअजवाइन
  3. 4 चम्मचतेल (मोयन के लिये)
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 3आलू (उबले हुए)
  6. 1/2 कटोरी मटर
  7. 3हरी मिर्च
  8. 1इंच अदरक (घिसा हुआ)
  9. 1प्याज
  10. हरा धनियां
  11. 5-6काजू
  12. 1/2 चम्मचनमक
  13. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  16. 1/4 चम्मचअमचूर पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदा लेंगे उसमे नमक और अजवाइन डाल देंगे

    मोयन डाल कर सख्त आटा लगा लेंगे गीले कपडे से ढ़क कर 30 मिनट के लिये रख देंगे।

  2. 2

    कड़ाई में तेल डालकर गरम करेंगे जीरा हरी मिर्च अदरक दाल कर भून लेंगे

    प्याज और काजू डालकर हल्दी पाउडर डाल देंगे।

  3. 3

    मटर डाल कर नरम होने तक पका लेंगे आलू को तोड़ कर डाल देंगे सबको मिक्स कर देंगें

    सारे मसाले डालकर मिला देंगे हरा धनियां भी डाल देंगें।

  4. 4

    समोसे के लिये अंडाकार रोटी बेल लेंगे बीच में से काट कर कोंन बना कर मसाला भर कर पानी से अच्छे से चिपका देंगे।

  5. 5

    सारे समोसे भर लेंगे और हल्के गर्म तेल मे डाल कर कुरकुरा होने तक तल लेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ruchika Anand
Ruchika Anand @FYS_feed_your_soul
पर

Similar Recipes