समोसे (Samose recipe in hindi)

Sagar kathuria
Sagar kathuria @Kathuria
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
चार लोग
  1. 5-6उबले हुए आलू
  2. 200 ग्राममैदा
  3. 2 चम्मचडालडा घी
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 छोटी चम्मचअजवाइन
  6. 3 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  7. 2 चम्मचहरे मटर के दाने
  8. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  9. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 छोटा चम्मचभूना जीरा पाउडर
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1/4 छोटा चम्मचगरम मसाला
  13. 1/4 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  14. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  15. आवश्यकता अनुसार तेल

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    एक बडे़ प्याले में मैदा निकाल ले और इसमें नमक अजवाइन और घी डालकर खूब अच्छी तरह से मिला ले। पानी की सहायता से पूरी के आटे की तरह आटा गूंथ ले ।आटे को ढककर 20 मिनट के लिये रख दे इतनी देर में आटा सैट होकर तैयार हो जाएगा।

  2. 2

    अब उबले हुये आलू को छील ले और बारीक तोड़ ले कढा़ई में 2 छोटे चम्मच तेल डाल कर गर्म कर ले गर्म तेल में मटर के दाने डालकर थोडा़ सा भून ले, इससे मटर नरम हो जायेगी

  3. 3

    हरी मिर्च, धनियां पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, भूना जीरा पाउडर, अमचूर, गरम मसाला, बारीक तोड़े हुए आलू और नमक डालकर सभी को खूब अच्छी तरह से मिला ले,

  4. 4

    थोडा़ सा हरा धनियां डालकर बराबर चलाते हुए 2 मिनट के लिए भून ले।

  5. 5

    एक भाग को तिकोना बनाते हुये मोड़ें और दोनों सिरे पानी की सहायता से अच्छी तरह से चिपकाइये।

  6. 6

    अब इसे प्लेट में निकाल ले और थोडा़ ठंडा होने दे। हाथ पर थोडा़ तेल लगाकर आटे को खूब मसाला कर चिकना कर ले गूंथे हुये आटे से छोटी-छोटी लोईयां बनाकर तैयार कर ले एक लोई ले बेलन से पूड़ी बेल ले । बेली गई लोई को दो बराबर के भागों में चाकू की सहायता से काट ले।

  7. 7

    अब समोसे तलने के लिये कढ़ाई में तेल डालकर गरम करले मीडियम गरम तेल में 7-8 समोसे या फिर जितने समोसे कढ़ाई में आ जाए डालिये, मीडियम और धीमी आग पर समोसे को गोल्डन ब्राउन होने तल लें। अब गरमा गरम समोसा को चाय और चटनी या सॉस के साथ सर्व करें

  8. 8

    तिकोन में आलू की स्टफिंग भरिये स्टफिंग को भरने के बाद, पीछे के किनारे में एक प्लेट डाल दे, ऊपर के दोनों किनारों को पानी की सहायता से अच्छे से चिपका दे तैयार समोसे को प्लेट में खड़े करते हुये लगाइये और इसी तरह से सारे समोसे तैयार कर ले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sagar kathuria
पर

Similar Recipes