रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपघी
  2. 1/2 कपगोंद
  3. 3 चमचआटा और सारे गेहु का आटा
  4. 3 चमचसुखा नारियल कद्दूकस
  5. 1 चमचखस खस
  6. 1 कपगुड कटा हुआ
  7. 1 चमचसुखी अदरक पाउडर
  8. 1 चमचइलाइची पाउडर
  9. 1 कपड्राई फ्रूट कूटे हुए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले पैन में घी गर्म करे उसमे थोडा थोडा करके गोंद को मध्यम आच पर भुन ले गोंद जब भुन जाए तो उसे दरदरा पिस ले और एक कटोरे में डाले

  2. 2

    जिस पैन में गोंद फ्राई किया उसमे आटा डाले और गुलाबी होने तक भुने आटा भुन जाए तो उसमे सभी ड्राई फ्रूट डाले और 2 मिनट तक भुन ले

  3. 3

    आटा और ड्राई फ्रूट को भी गोंद वाले कटोरे में डाल दे और उसमे इलाइची पाउडर और अदरक पाउडर डालकर मिक्स कर ले अगले दुसरे पैन में 2 चमच घी डाले गर्म होने पर उसमे गुड डाले

  4. 4

    लगातार चलाते रहे और गुड जब पिघल जाए और उसमे उबाल दिखने लगे तो आच बंद करे

  5. 5

    पिघले गुड को ड्राई फ्रूट के मिक्सर में डाले, मिक्स करे और लड्डू बनाए स्वादिष्ट और हेअलथी लड्डू तैयार है आँनद ले

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Varsha Kherajani
Varsha Kherajani @cook_7839192
पर

Similar Recipes