स्प्राउटेड मिस्साल (Sprouted misal recipe in hindi)

Varsha Wakpaijan Bhagat
Varsha Wakpaijan Bhagat @cook_9181583
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीमिक्स स्प्राउट्स (चना मूंग मटर मोठे)
  2. 2बारीक़ कटी प्याज़
  3. 2बारीक़ कटी टमाटर
  4. 1 चम्मचअदरक और लहसुन पेस्ट
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/2 चम्मचलेमन जूस
  9. 2 चम्मचआयल
  10. 1 चम्मचगोदा मसाला और गरम मसाला
  11. 1/2 चम्मचराय जीरा
  12. आवश्यक्तानुसारमिक्स फरसन
  13. आवश्यक्तानुसारबारीक़ कटी हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कढाई में आयल गरम करें. उसमे राय जीरा करी पत्ता डाले

  2. 2

    अब प्याज़ डाल कर भुने. अदरक लहसुन पेस्ट डाले और भुने.

  3. 3

    अब टोमेटो डाले. भुने. सभी मसाले डाले. लाल मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर धनिया पाउडर और गोदा मसाला डाल कर अच्छे से भुने. मिक्स करें और भुने.

  4. 4

    अब मिक्स स्प्राउट्स डाले और अच्छे से मिक्स करें.

  5. 5

    अब 2 कप पानी डाले. अब नमक स्वादानुसार डाले. और 15 मिनिट ढक कर पकाये.

  6. 6

    जब थोड़ा सॉफ्ट हो जाये गैस बंद करें.

  7. 7

    अब लेमन जूस डाले. सर्विंग बाउल मे डाले और हरा धनिया से गर्नीशेड करें. अब ऊपर से फरसन डाले.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Varsha Wakpaijan Bhagat
पर

कमैंट्स

Similar Recipes