मंचूरियन और फ्राइड राइस (Manchurian and fried rice recipe in hindi)

Diya Prakash Sajnani
Diya Prakash Sajnani @cook_9536365

मंचूरियन और फ्राइड राइस (Manchurian and fried rice recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. फ्राइड चावल के लिए
  2. १ कपचावल
  3. 1पत्ता गोभी
  4. 2प्याज़ छोटे
  5. 2शिमला मिर्च
  6. 2गाजर
  7. १ बड़ी चम्मच.सोया सॉस
  8. आवश्यक्तानुसारटमाटर सॉस
  9. स्वादानुसारलाल मिर्च सॉस
  10. १ चम्मचविनेगर
  11. मंचूरियन के लिए
  12. १ कपपत्ता गोभी
  13. 2गाजर
  14. 1शिमला मिर्च
  15. स्वादानुसारमंचूरियन सॉस
  16. १ इंचअदरक
  17. 4--5लहसुन काली
  18. आवश्यक्तानुसारसब्जिया
  19. आवश्यक्तानुसारसभी सॉस
  20. १ चम्मचविनेगर
  21. १ चुटकीअजीनोमोटो

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल को आधे घंटे के लिए भिगो कर रखे फिर किसी बर्तन में ४-५ बून्द आयल डाल कर पका ले बिना देखे बर्तन में जब तक चावल बॉईल होंगे हम मसाला बनाएंगे किसी पेन में आयल डाल कर प्याज़ डाले प्याज़ थोड़ा पिंक हो जाये फिर सारी सब्जिया डाले सभी सॉस विनेगर डाले चावल डाल कर मिक्स करें हो गए चावल तेयार

  2. 2

    मंचूरियन बॉल्स के लिए पत्ता गोभी, शिमला मिर्च,गाजर सभी को कद्दूकस कर के ३ मिनिट के लिए गरम पानी में डीप करंगे फिर उन सब्जियों को अच्छे से छान कर सारा पानी निकाल कर साइड रख देंगे और उसमे नमक, काली मिर्च, सोया सॉस, अजीनोमोटो कॉर्नफ्लोर डाल कर बॉल्स बना लेंगे और फ्राई करंगे

  3. 3

    मंचूरियन सॉस के लिए पैन में थोड़ा आयल डाल कर उसमे अदरक लहसुन डाल देंगे फिर उसमे सभी सॉस डाल देंगे कॉर्नफ्लोर में थोड़ा पानी डाल कर अच्छे से घोल लेंगे वो डालेंगे वेजिटेबल स्टॉक डालेंगे सिरका डालेंगे अजीनोमोटो डालेंगे जब उसमे एक उबाल आये तो बॉल्स डाल कर एक दो उबाल आने पर गैस बंद कर देंगे हरा धनिया डाल कर सर्व करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Diya Prakash Sajnani
Diya Prakash Sajnani @cook_9536365
पर

कमैंट्स

Similar Recipes