मंचूरियन राइस (Manchurian rice recipe in Hindi)

Sheetal
Sheetal @cook_29238641
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. मंचूरियन के लिए-
  2. 300 ग्रामपत्ता गोभी
  3. 2कैप्सिकम
  4. 1/4 कपकॉर्न फ्लोर
  5. 2 चम्मचमैदा
  6. 2 चम्मचसोया सॉस
  7. 2 चम्मचग्रीन चिली सॉस
  8. 2 चम्मचटोमेटो सॉस
  9. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  12. 3 कपउबले हुए चावल
  13. स्वादानुसारधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मंचूरियन के लिए सभी सामग्री को मिक्सी में पीस लें फिर उसके अंदर कॉर्नफ्लोर मैदा नमक डालकर उसको मिक्स करके उसके बॉल्स बनाया फिर गरमा गरम तेल तेल में तलने और मंचूरियन तैयार है।

  2. 2

    अभी एक बड़ी कढ़ाई में तेल गर्म करके उसके अंदर कटी गोभी शिमला में अदरक लहसुन की पेस्ट डालकर उसको 2 मिनट पकाएं फिर उसके अंदर रेड चिली सॉस सोया सॉस ग्रीन चिली सॉस टोमेटो सॉस काली मिर्च पाउडर डालकर उसको अच्छे से मिक्स करें फिर उसके अंदर मंचूरियन और उबले हुए चावल डालें।

  3. 3

    अच्छे से मिक्स करें धनिया पत्ती डाले और लास्ट में सिरका डालें ।फिर गरमा गरम परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sheetal
Sheetal @cook_29238641
पर

कमैंट्स

Similar Recipes