मेथी पापड़ की सब्जी (Methi papad ki sabji recipe in hindi)

Bhavana Paresh
Bhavana Paresh @cook_9887145
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 स्माल बाउलमेथी दाना
  2. 3पापड़
  3. 2-3हरी मिर्च
  4. 1/2 छोटा चम्मचराइ जीरा मिक्स किया हुआ
  5. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. आवश्यक्तानुसारआयल
  10. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हमने मेथी को पानी में बॉईल करना है

  2. 2

    जब मेथी बॉईल हो जाये फिर उसको पानी से निकली कर सादे पानी से धो दे जिससे की मेथी में जो कड़वापन है वो ख़तम हो जाये

  3. 3

    फिर एक कड़ाही में आयल गरम होने दे होने के बाद पापड़ को तलकर भर निकाल ले

  4. 4

    जब आयल गरम हो जाये उसमे राइ जीरा डाले फिर हरी मिर्च डाले

  5. 5

    मेथी डाले डालने के बाद उसमे सारे मसाले जैसे हल्दी पाउडर मिर्च पाउडर धनिया पाउडर डालकर छाए

  6. 6

    फिर थोड़ी देर बाद जो हमने पापड़ तला हे उसके छोटे- छोटे टुकड़े करके सब्जी में डाले और फिर 1 मिनट चलाये

  7. 7

    उसके बाद सब्जी में गरम मसाला डाल कर चलाये

  8. 8

    अब आपकी सब्जी तैयार

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bhavana Paresh
Bhavana Paresh @cook_9887145
पर

कमैंट्स

Similar Recipes