सामग्री

४ सर्विंग्स
  1. ५०० ग्रामफूलगोभी
  2. २५० ग्रामप्याज़
  3. १०० ग्रामशिमला मिर्च
  4. 1टमाटर
  5. १ छोटा चम्मचलहसुन पेस्ट
  6. १ छोटा चम्मचअदरक पेस्ट
  7. ५० ग्रामकॉर्नफ्लोर
  8. १ छोटा चम्मचमैदा
  9. तलने के लिए तेल
  10. नमक
  11. सोया सॉस
  12. चिली सॉस
  13. टोमेटो सॉस
  14. १ छोटा चम्मचचाट मसाला
  15. पत्तीधनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    फर्स्ट हम गोभी को बड़े बड़े टुकडो मे काटेंगे फिर शिमला मिर्च, प्याज़ और टमाटर को भी कट करेंगे. उसके बाद एक बाउल मै गोभी लेंगे उसमे कॉर्नफ्लोर और नमक डालकर मिक्स करंगे.

  2. 2

    फिर एक कढाई मै आयल डालकर गर्म कर लेंगे. फिर सारे गोभी को हम डीप फ्राई कर लेंगे. उसके बाद एक दूसरे फ्राई पैन में २ छोटा चम्मच आयल डालेंगे.

  3. 3

    फिर १ छोटा चम्मच अदरक, १ छोटा चम्मच लहसुन पेस्ट मिलायेंगे, उसके बाद हम प्याज़ और शिमला मिर्च डालेंगे और फ्राई करते रहना है फिर टमाटर डाल दे नमक, टोमेटो सॉस, चिली सॉस, सोया सॉस मिलायेंगे

  4. 4

    उसके बाद उस फ्राई गोभी को उस ग्रेवी में डालेंगे. ऊपर से थोड़ा चाट मसाला मिलायेंगे. थोड़ा सा धनिया पत्ती से सजाये. और गरमा गरम सर्व करंगे

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Khushboo Dalmiya
Khushboo Dalmiya @cook_11785847
पर

Similar Recipes