तिरंगा चॉकलेट सैंडविच(Tiranga chocolate sandwich recipe in Hindi)

Jhanvi Chandwani
Jhanvi Chandwani @cook_13887321
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5मिनिट
  1. 4ब्रेड
  2. 1 कटोरी घी (तलने के लिए)
  3. 2 कटोरी शक्कर
  4. 1 कटोरी पानी
  5. 1इलायची
  6. 2 चुटकी ग्रीन फ़ूड कलर
  7. 2 चुटकीओरेन्ज फ़ूड कलर
  8. 4 चम्मचपनीर
  9. 4 चम्मचखोपरे का बूरा
  10. 2 चम्मचमलाई
  11. 1 चम्मचपिसी हुई शक्कर
  12. 2टुकड़े डार्क चॉकलेट (स्लेब वाला)

कुकिंग निर्देश

5मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले घी गरम करके उसमे ब्रेड को हल्का ब्राउन तल लें

  2. 2

    फिर चाशनी बनाए।उसके लिए शक्कर पानी कड़ाई में डालके उबाले इलायची डाले।जब चाशनी तैयार हो जाए तब उसे किसी 2 प्लेट में अलग अलग डाले । एक मे ग्रीन कलर डाले और एक मे ओरेन्ज कलर डालकर मिक्स करें।

  3. 3

    फिर 1 ब्रेड को ग्रीन में डीप करे और दूसरी को ओरेन्ज में डीप करे।

  4. 4

    2 मिनिट बाद दोनों ब्रेड को चाशनी मेसे निकाल लें।

  5. 5

    अब एक बाउल में पनीर कसा हुआ,मलाई, उसमे खोपरे का बूरा ओर शक्कर पीसी हुई डालकर मिक्स करें।

  6. 6

    अब ग्रीन ब्रेड के ऊपर पनीर का मसाला फैलाए फिर उसके ऊपर ओरेन्ज ब्रेड रखे।

  7. 7

    डार्क चॉकलेट मेल्ट करके उस सेंडविच के ऊपर डाले।फिर उसे2 मिनेट फ्रीज़र में रखे।

  8. 8

    2 मिनिट बाद फ्रिज मेसे निकाल कर उसके पीस काटे।तैयार है तिरंगा चोकलेट सेंडविच

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jhanvi Chandwani
Jhanvi Chandwani @cook_13887321
पर

कमैंट्स

Similar Recipes