तिरंगा रोज़ फ्लावर (tiranga rose flower recipe in Hindi)

Gunjan Saxena
Gunjan Saxena @cook_32019561

बहुत ही सुन्दर और स्वादिष्ट मिठाई आप जरूर बनाएं।#RP

तिरंगा रोज़ फ्लावर (tiranga rose flower recipe in Hindi)

बहुत ही सुन्दर और स्वादिष्ट मिठाई आप जरूर बनाएं।#RP

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटा
4,5 सर्विंग
  1. 3/4 कपदूध
  2. 3छोटे चम्मच घी
  3. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  4. 2 कपमिल्क पाउडर
  5. 1/2 कपसे कम शक्कर का बूरा
  6. 1चुटकीखाने वाला नारंगी कलर
  7. 1चुटकी खाने वाला हरा कलर

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले एक कड़ाई में थोड़ा घी डालकर गर्म करेंगे।

  2. 2

    उसके बाद उसमें दूध डाल देंगे और उसे कुछ देर चलाएंगे।

  3. 3

    अब उसमें मिल्क पाउडर डालेंगे ओर चलाएंगे । उसे थोड़ा थोड़ा चलाते रहे ताकि उसमे गुठली नही पड़े।

  4. 4

    अब उसमे इलायची पाउडर मिलाकर चलाएंगे।हमे जब तक चलाना है जब तक की वह आटे की तरह नहीं हो जाता।

  5. 5

    जब वह अच्छे से पक जाए और आटे की तरह हो जाए तो उसे गैस से उतार लेंगे और उसमे शक्कर का बूरा डाल कर मिलाएंगे।

  6. 6

    उसे थोड़ा ठंडा होने दें ।जब वह ठंडा हो जाए तो उसे अपने हाथ से थोड़ी देर मथे।

  7. 7

    जब वह अच्छे से एक जैसा हो जाए तो उस आटे को तीन भागों में बांट दे। एक भाग में नारंगी कलर डालकर अच्छी तरह मिला दे, ओर दूसरे भाग में हरा कलर डालकर अच्छी तरह मिला दे, ओर तीसरा भाग ऐसे ही रहने दे।

  8. 8

    अब पहले नारंगी कलर के आटे की लोई से फूल बनाएं, छोटी सी लोई ले उसे बीच में से दबा दे और फिर एक तरफ से रोल कर दे, अब दूसरी लोई ले उसे भी बीच में से दबा दे और रोल के पास चिपका दे, ऐसे ही फूल का आकार देते जाएं ।फिर सफेद आटे की लोई से फूल बनाएं,ओर बाद में हरे आटे की लोई से फूल बनाएं।

  9. 9

    ये हमारी"त्रि कलर रोज़ फ्लावर स्वीट" रेडी है । खाएं और खिलाएं। ये मिठाई देखने में बहुत सुंदर लगती है और खाने में बहुत स्वदिष्ट ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gunjan Saxena
Gunjan Saxena @cook_32019561
पर

कमैंट्स (4)

Similar Recipes