होटल जैसा स्वादिष्ट बेसन ढोकला (Hotel jaisa swadisht besan dhokla recipe in hindi)

Jya Goyal
Jya Goyal @cook_15355931

होटल जैसा स्वादिष्ट बेसन ढोकला (Hotel jaisa swadisht besan dhokla recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. Ingredients:
  2. 1 कटोरी बेसन
  3. 4 चम्मच चीनी
  4. 2 चम्मच सूजी
  5. 1 चम्मच नीबू का रस
  6. 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
  7. 1/2 छोटी चम्मच नमक
  8. 2 चम्मच रिफाइंड
  9. 1/2 पैकेटईनो
  10. 1 चमच राई
  11. 2हरी मिर्च
  12. 1 चम्मच रिफाइंड

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कटोरे में 1 कटोरी पानी डालें

  2. 2

    अब इसमे नमक मिला दे, हल्दी डाल दे अब इसमें सूजी मिला दे।।

  3. 3

    अब इसमें नींबू का रस और चीनी मिलाकर अच्छे से घोल ले और अब इसमें बेसन मिलाये।।

  4. 4

    बेसन को अच्छे तरह घोल कर इसमे 2 चम्मच रिफाइंड डाल दे और एक साइड पर रख दे। फिर उसमें इनो डालकर अच्छी तरह मिला ले।

  5. 5

    अब एक भिगोने में एक गिलास पानी डालकर गैस पर रख दे और उसमे एक स्टैण्ड रख दे ।। और एक छोटी थाली को ग्रीस कर ले और उसमे सारा घोल डाल दे।। और भिगोने में रखकर ढक दे।।

  6. 6

    अब 20-25 मिनट बाद चाकू से चेक कर कर गैस बंद कर दे

  7. 7

    अब एक पैन में रिफाइंड डालकर राई भून लें और उसमे एक कटोरी पानी और हरी मिर्चो के दो दो टुकड़े करकर अच्छे से पका लो और थोड़ी सी चीनी डाल दे।

  8. 8

    अब ढोकले को एक थाली में निकाल ले और टुकड़े काट ले अब घोल उन पर डाल दे स्वादिष्ट स्वादिष्ट ढोकला तैयार है।।।😋😋😋

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jya Goyal
Jya Goyal @cook_15355931
पर

कमैंट्स

Similar Recipes