बेसन ढोकला (Besan dhokla recipe in Hindi)

Neha Shrivastava
Neha Shrivastava @cook_9255309
Agra Up

#flours
Instant बहुत जल्दी ओवेन में बनने वाला ढोकला।

बेसन ढोकला (Besan dhokla recipe in Hindi)

#flours
Instant बहुत जल्दी ओवेन में बनने वाला ढोकला।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कपबेसन
  2. 5हरी मिर्च
  3. 1नीबू का रस
  4. 2 चम्मचचीनी
  5. 1 चुटकीहल्दी
  6. 2 चुटकीलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचईनो पाउडर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 6-7पत्ते मीठी नीम के
  10. 1 छोटी चम्मचराई के दाने
  11. 1 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

5 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कटोरे मे बेसन निकाल लें ।

  2. 2

    उसमें नमक,चीनी,लाल मिर्च, हल्दी और एक कटी हुई हरी मिर्च डालें।

  3. 3

    अब पानी डालकर बिना गुठलियों के मध्यम(न ज्यादा पतला न ज्यादा गाढ़ा) घोल बनायें ।

  4. 4

    इसमें आधे नीबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाकर 5 मिनट के लिए ढककर रख दें।

  5. 5

    अब एक माइक्रोवेव सेफ़ बाउल को घी या तेल से चिकना कर लें ।

  6. 6

    अब बेसन के घोल में ईनो का पाउडर डालें और जल्दी से एक तरफ घुमाते हुए मिलायें । ध्यान रखें के एक ही तरफ घुमायें,नहीं तो ढोकला स्पोंजी नहीं बनेगा।

  7. 7

    अब जल्दी से इसे कटोरे मे डालें।

  8. 8

    और 4मिनट के लिए ओवेन में रखें ।

  9. 9

    4 मिनट बाद चाकू से चेक करें, अगर कच्चा लगे तो एक मिनट और पकने दें।

  10. 10

    अब इसे निकालें और ठंडा होने दें ।

  11. 11

    अब इसका पानी बना लें।

  12. 12

    एक कढ़ाई में 1 चम्मच तेल डालें, अब इसमें राई और मीठी नीम के पत्ते डाल दें।

  13. 13

    अब 4-5 हरी मिर्च बीच से कटी हुई डाल दें।

  14. 14

    अब 1 चम्मच चीनी, नमक और 1कप पानी दाल दे ।

  15. 15

    नीबू का रस भी डाल दें, अब एक उबल आने दें।

  16. 16

    गैस बन्द कर दें।

  17. 17

    और ये पानी ढोकले पर अच्छी तरह फेलादें।

  18. 18

    अब टुकड़े काटें, और परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Shrivastava
Neha Shrivastava @cook_9255309
पर
Agra Up

कमैंट्स

Similar Recipes