शेयर कीजिए

सामग्री

45मिनट
4 व्यक्ति
  1. 250ग्राम -पनीर
  2. एक-शिमला मिर्च
  3. एक- प्याज
  4. 2- चम्मच लाल सासँ
  5. 1- चम्मच कार्न स्टार्च
  6. 1कप- गाढ़ा दही
  7. 1/2-चम्मच हल्दी
  8. 1/2-चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2-चम्मच धनिया पाउडर
  10. 1- नीबू
  11. 1कप- तेल
  12. नमक स्वादनुसार

कुकिंग निर्देश

45मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पनीर को चकोर शेप मे काट कर दही में मेरीनेट कर ले और उसे एक तरफ 20 मिनट के लिए रख दे।

  2. 2

    फिर प्याज और शिमला मिर्च को भी काट लें।

  3. 3

    20 मिनट के बाद जब पनीर अच्छे से मेरीनेट हो जाए तो पनीर को कार्न स्टार्च के घोल मे डीप करके तल ले

  4. 4

    जब पनीर फ्राई हो जाए उसके बाद एक चम्मच तेल डाल कर प्याज,शिमला मिर्च को भी हाफ फ्राई कर ले।फिर लाल सासँ,नमक डालकर एक मिनट तक पकाए। इसके बाद फ्राई किया हुआ पनीर मिला दे

  5. 5

    2-3मिनट तक पकाए आपका पनीर टिक्का तैयार हो गया।अपनी पसन्द की चटनी के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anita Tanwar
Anita Tanwar @Radhey
पर

कमैंट्स

Similar Recipes