मसाला इडली (Masala Idli recipe in Hindi)

Puspa Devi
Puspa Devi @cook_17410591
Amritsar
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. सूजी मसाला इडली
  2. 1 कटोरी सूजी
  3. 4 बड़े चम्मच दही
  4. स्वादनुसारनमक
  5. 4 चुटकी फ्रूट साल्ट /सोडा
  6. 1 छोटी चम्मच तेल तड़के के लिए
  7. 1 बड़ी चम्मच तेल
  8. 1 छोटी चम्मच राई
  9. 1 छोटी चम्मच उड़द दाल
  10. 1 छोटी चम्मचचना दाल
  11. 10 करी पत्ते
  12. 8 से 10 काजू
  13. चटनी के लिए....
  14. 4 बड़े टमाटर
  15. 1 छोटी कटोरी चना दाल
  16. 5 सूखी लाल मिर्च
  17. 10 करी पत्ते
  18. 1 छोटी चम्मच हींग
  19. 1 छोटी चम्मच चीनी
  20. स्वादानुसारनमक
  21. 1 बड़ा चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सूजी में दही दाल कर अच्छे से मिला लें,पानी मिलाते हुए गाढ़ा बेैटर बनाये । ढक कर 20 मिनट के लिए रख दे । चटनी बनाने के लिये कड़ाई को गर्म करें और चना दाल को ड्राई रोस्ट करके कटोरी में निकाल दे। कड़ाई में तेल गरम करें, राई करी पत्ता हींग सूखी लाल मिर्च डाल कर भुने । टमाटर को काट कर मिला दें, मिक्स करें अब हल्दी नमक चीनी डाले और ढक कर धीमी आंच पर 2 मिनट पकाये । ठंडा कर के मिक्सर जार में चना दाल के साथ पीस ले । चटनी तैयार है । इडली बनाने के लिए सूजी के बेटर को देखे उसमे थोड़ा पानी मिलाकर घोल तैयार कर

  2. 2

    एक पैन में तड़का तैयार कर ले...सूजी के बेटर को देखे उसमे थोड़ा पानी मिलाकर घोल तैयार करे । एक तड़का पैन में तेल गरम करें, दालें डालकर भुने व बाकी सभी तड़के की चीजें डाल कर मिक्स करें । इस तड़के को सूजी के घोल में मिला दे अब नमक डालें । मिक्स करें इडली के सांचो में तेल लगा ले घोल में सोडा मिलाये ।मिक्स करें अब जल्दी से घोल को सांचे में डाले स्टीमर में 10 मिनट स्टीम करे । स्पंजी इडली तैयार है । चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Puspa Devi
Puspa Devi @cook_17410591
पर
Amritsar

कमैंट्स

Similar Recipes