तिरंगा पुलाव

Sandy Waliya
Sandy Waliya @cook_15299576

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

तिरंगा पुलाव

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 300 ग्रामचावल बोयल किये हुए
  2. 2मध्यम साइज के टमाटर पिसे हुए
  3. 50 ग्राम अदरक लहसुन का पेस्ट
  4. 1/2 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
  5. आयल जरूरत के अनुुुसार
  6. 3 टेबल स्पून जीरा
  7. नमक स्वाद अनुसार
  8. 100 ग्राम हरी पालक उबली हुई का पेस्ट
  9. 100 ग्राम हरे मटर बॉईल किये हुए
  10. 10काजू फ्राई किये हुए
  11. 100 ग्राम पनीर बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक पैन लेंगे उसमें आयल डालेंगे फिर जीरा और अधरक लहुसन का पेस्ट डाल कर 2 मिनेट तक भून कर टमाटर की पेस्ट डालेंगे। 5 मिनट उसे पकाए।और फिर उसमे नमक और कश्मीरी मिर्च डाले ।फिर उसमे 100 ग्राम उबले हुए राइस डाले और अच्छे से मिक्स कर ले।और फ्राई काजू डाल ले।आपके केसरिया पुलाव तैयार।

  2. 2

    अब एक पैन लेंगे और आयल डालेंगे फिर उसमें जीरा डालेंगे ।फिर उसमें अधरक लहुसन का पेस्ट डालेंगे फिर काटा हुए पनीर और नमक डाल कर 3 मिनट तक भून लेंगे।फिर उसमें 100 ग्राम उबले हुए राइस डालेंगे और मिक्स कर लेंगे और फ्राई काजू डाल देंगे।आपके सफेद पुलाव तयार

  3. 3

    अब एक पैन लेंगे उसमें आयल डालकर ज़ीरा और अधरक लहुसन का पेस्ट डालेंगे 2 मिनट तक भून कर बॉईल मटर डालेंगे ।फिर उसमें पालक की प्यूरी डाल कर नमक डालेंगे ।एक चमच्च गर्म मसाला डाल कर 100 ग्राम बॉईल राइस डाल कर मिक्स कर लेंगे।फिर उसमें फ्राई काजू डाल देंगे।लीजिये आपके हरे रंग के पुलाव तयार

  4. 4
  5. 5

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sandy Waliya
Sandy Waliya @cook_15299576
पर

कमैंट्स

Similar Recipes