एग मलाई करी (Egg malai curry recipe in Hindi)

Sangeeta Singh
Sangeeta Singh @cook_17770463

#Hamaripakshala
#स्टाइल

एग मलाई करी (Egg malai curry recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#Hamaripakshala
#स्टाइल

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 6अंडे उबले हुए
  2. 2प्याज
  3. 4,5हरी मिर्च
  4. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  5. 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला
  6. 1 छोटा चम्मच अदरक पिसी हुई
  7. 1 छोटा चम्मच लहसुन पिसा हुआ
  8. 11/2 कप दूध
  9. 1 बड़ा चम्मच हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  10. 2 बड़े चम्मच तेल
  11. 1/2 चम्मच (स्वाानुसार)नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सब से पहले हम प्याज और हरी मिर्च को एक साथ पीस लेगे ।

  2. 2

    अब हम अंडों को उबाल लेंगे। एक पतीले में दो गिलास पानी और थोड़ा सा नमक डालकर अंडों को उबलने के लिए रख दे । 10 मिनट तक उबलने दे।

  3. 3

    अब अंडो को ठंडा करके छीन ले । और उनके दो पीस कर ले बीच में से काट कर।

  4. 4

    अब एक कढ़ाई में तेल डालें और उसको गर्म कर ले।

  5. 5

    तेल गरम हो चुका है अब इसमें हम पिसी हुई प्याज और हरी मिर्च डालकर आधे मिनट तक भूनें गए।

  6. 6

    अब पिसा हुआ लहसुन अदरक डालकर अच्छे से इसको भूनेगे।

  7. 7

    अब इसमें काली मिर्च गरम मसाला नमक डालकर इसको भुनेगे।अब थोड़ा सा पानी डालकर इसको हमें जब तक भूना है जब तक कि मसाला तेल ना छोड़ दे ।

  8. 8

    अब इसमें दूध डालकर एक उबाल आने तक इसको हम चलाएंगे । जब इसमें एक उबाल आ जाए तो गैस को कम कर देंगे और 5 मिनट तक इसको पकने देंगे।

  9. 9

    अब हम ग्रेवी में कटे हुए अंडे डालेंगे और इसको कुछ मिनट तक पकने देंगे जिससे कि अंडों में मसाला अंदर तक पहुंच जाए।

  10. 10

    अब हरा धनिया डालकर इसको मिक्स करे। Egg Malai carry बनकर तैयार है गरमा गरम परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sangeeta Singh
Sangeeta Singh @cook_17770463
पर

कमैंट्स

Similar Recipes