एग करी (egg curry recipe in Hindi)

Sonal Singh
Sonal Singh @Sonasaanvi1416
Gorakhpur

#cwag
आज रात डिनर में मैंने इसे बनाया है जिसे आपसे शेयर कर रही हूं।

एग करी (egg curry recipe in Hindi)

#cwag
आज रात डिनर में मैंने इसे बनाया है जिसे आपसे शेयर कर रही हूं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा एम
5 लोग
  1. 10उबले अंडे
  2. 3बड़े प्याज
  3. 1टमाटर
  4. 2हरी मिर्च और 2 सूखी लाल मिर्च
  5. आवश्यकतानुसारलहसुन अदरक का पेस्ट
  6. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/2 teaspoonलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचगरम मसाला
  10. आवश्यकता अनुसारथोड़ी सी कसूरी मेथी
  11. 1/2 चम्मचहल्दी
  12. स्वादानुसारनमक
  13. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

1 घंटा एम
  1. 1

    सबसे पहले कड़ाही में तेल गर्म करके अंडे को डीप फ्राई करें। और फिर टूथपिक से उसमे छेद कर दे।

  2. 2

    अब बचे हुए तेल में हरी और लाल मिर्च डाले, प्याज और लहसुन अदरक का पेस्ट डाले और प्याज़ को लाल होने तक भूने।

    अब उसमे टमाटर कट कर के डालें और 5 मिनट तक भूने।

  3. 3

    अब उसमे जीरा पाउडर, धनिया पाउडर डाल के थोड़ी देर भूने।

    फिर उसमे गरम मसाला और कसूरी मेथी डाले और तेल छोड़ने तक मसाले को अच्छे से भून लें।

  4. 4

    अब उसमे उबले कर के 1गिलास पानी डालें और अच्छे से पकने दें।

    अब उसमे फ्राई किए हुए अंडे को डाल के धीमी आंच पे 5 से 10 मिनट ढक के छोड़ दें और फिर गैस बंद कर दें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sonal Singh
Sonal Singh @Sonasaanvi1416
पर
Gorakhpur

कमैंट्स

Similar Recipes