मसाला आटा लच्छा पराँठा

Mithu Roy
Mithu Roy @cook_14544357
Lko
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
  1. 250 ग्रामगेंहू आटा
  2. 50 ग्राममैदा
  3. 2 बड़े चम्मच क़सूरी मेथी
  4. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  5. 1 चम्मचलालमिर्च पाउडर
  6. खड़ा जीरा,अजवाइन (जरूरत के अनुसार)
  7. नमक स्वादनुसार
  8. तेल आवश्यकतानुसार
  9. 2 बड़े चम्मच देसी घी
  10. 50 ग्राममक्खन
  11. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर य सोडा
  12. 1 चम्मचचीनी
  13. 1 बड़े चम्मचकुटी काली मिर्च

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े बर्तन में आटा मैदा नमक चीनी बेकिंग पाउडर डालके मीडियम आटा गूंथ लें तेल लगाके 2 घंटा ढककर रख दे।

  2. 2

    अब एक तवा गर्म करें।आटे को फिर से प्लेटफॉर्म पे दोनो हाथो से फैलाते हुए गूंथे तेल लगाके एकसाथ करे ।

  3. 3

    चकले पर एक बड़ी रोटी बेले उसपे देसी घी लगाय फिर नमक लालमिर्च,जीरा,अजवाइन फैलाये उसपर कुटी कालीमिर्च छिड़के थोड़ी क़सूरी मेथी फैलाये फिर पतली प्लेट बनाते हुए एकसाथ पगड़ी बनाके रखे।

  4. 4

    गोल मसालेदार लोइ पर थोड़ी मिर्च और क़सूरी मेथी डालके चपटा करके बेले धीरे धीरे जिससे लेयर खुल न जाए,गर्म तवे पर धीमी आंच पे दबा दबा के सेंके दोनो तरफ से बराबर देसी घी लगाकर कुरकुरा होने तक सेक ले निकाल ले।

  5. 5

    सेंके हुए परांठो पे मक्खन ओर पनीर चुरा डालके सर्व करे,चटपटी मसालेदार अपने आप में सम्पूर्ण आहार आटा लच्छा पराँठा एक बार जरूर आजमायें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mithu Roy
Mithu Roy @cook_14544357
पर
Lko
cooking is my passion I love to cook .
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes