गाजर का हलवा

Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi

#हिन्दी

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोगाजर
  2. 250 ग्रामचीनी
  3. 250 ग्राममावा (खोया)
  4. 10-15बादाम (टुकडों में कटे हुए)
  5. 10-15काजू(टुकडो में कटे हुए)
  6. 1 कपदूध
  7. 8-10पिसी इलायची
  8. 1 टेबलसपून देशी घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले गाजर को धोकर छील लेते हैं फिर इन्हे कद्दूकस कर लेते हैं |अब गाजर के लच्छे को कुकर में डालकर दूध डाल देते है |अब इसे हल्का सा प्रेशर दिला देते हैं |

  2. 2

    कढ़ाई को गर्म करते हैं फिर इसमे घी डालकर कद्दूकस किये हुए गाजर को डालकर अच्छे से चलाए |गाजर में चीनी डाले | थोडी थोडी देर में चलाते रहे |गाजर का रस निकलने लगेगा |इसे हर दो मिनट के बाद चलाये |

  3. 3

    गाजर को तब तक पकाये जब तक इसका सारा रस सूख न जाए|पकी हुई गाजर में घी काजू बादाम व पिसी इलायची डालकर चलाए |अब इसमें मावा को डालकर अच्छे से मिक्स करें |गाजर का हलवा तैयार है इसे एक बाउल में निकालकर ऊपर से सूखे मेवे व मावा डालकर गार्निश करके सर्व करे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi
पर

कमैंट्स

Similar Recipes