शेयर कीजिए

सामग्री

20 min
2-3 सर्विंग
  1. 200 ग्रामकूटू का आटा
  2. 200 ग्रामआलू
  3. सेंधा नमक स्वादानुसार
  4. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च
  5. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया
  6. 2हरी मिर्च (बारीक कतरी हुई, यदि आप चाहें)
  7. 200 मिलीघी या तेल - पकोड़े तलने के लिये

कुकिंग निर्देश

20 min
  1. 1

    आटे को एक बर्तन में निकाल कर पकोड़े के लिये घोल बना कर अच्छी तरह फैट लीजिये. इस घोल में सेंधा नमक, काली मिर्च, हरा धनियां और हरी मिर्च डाल कर मिला दीजिये और घोल को 5 मिनिट के लिये रख दीजिये ताकि घोल का आटा अच्छी तरह फूल कर तैयार हो जाय.आलू को छील कर धोइये और पतले टुकड़ों में काट लीजिये.

  2. 2

    कढ़ाई में घी डाल कर गरम कीजिये. कूटू के आटे के घोल में कटे हुये आलू मिलाइये और चमचे स या हाथ से उठाकर आलू लपेटा हुआ घोल गरम घी में डालिये. एक बार में 6-7 पकोड़े या जितने पकोड़े आसानी से तले जा सकें, कढ़ाई में डाल दीजिये, पकोडों को पलट पलट कर ब्राउन होने तक तलिये. तले हुये पकोड़े प्लेट में नेपकिन पेपर बिछा कर, उसके ऊपर निकाल कर रखिये, सारे पकोड़े इसी तरह तैयार कर लीजिये.

  3. 3

    आपके कूटू के आटे के पकोड़े तैयार हैं. पकोड़ों को व्रत में खाने के समय दही के साथ परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
RITIKA GUPTA
RITIKA GUPTA @cook_14438688
पर
Bengaluru

कमैंट्स

Similar Recipes