बेक्ड पास्ता (Baked Pasta recipe in Hindi)

Rimjhim Agarwal
Rimjhim Agarwal @cook_12524282

#सॉस
#बुक
बेक्ड पास्ता(पास्ता औ ग्रेटिन)

बेक्ड पास्ता (Baked Pasta recipe in Hindi)

#सॉस
#बुक
बेक्ड पास्ता(पास्ता औ ग्रेटिन)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
5 सर्विंग
  1. 2 कपउबले पास्ता
  2. 2गाजर बारीक कटी
  3. 1/4 कपसूजी
  4. 1/2 कपबारीक कटी फ्रेंच बीन्स
  5. 3/4 कपबारीक कटी सब्जियां(प्याज, गाजर,शिमलामिर्च, बीन्स)
  6. 1/2 कपउबले अमेरिकन कॉर्न
  7. 1/4 कपउबले मटर
  8. 1/2 कपउबले मटर
  9. 1 कपदही
  10. 4 चम्मचमिक्सड हर्ब्स बटर
  11. 1 कपपानी
  12. नमक स्वादानुसार
  13. 2 चम्मचमैदा
  14. 1 चम्मचतेल
  15. 1.1/2 ग्लास दूध
  16. 1/4 चम्मचराई के दाने
  17. 1/2 चम्मचनमक
  18. 1/2 चम्मचउड़द दाल
  19. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  20. 8-10करी पत्ते
  21. 100 ग्रामचीज
  22. 1 चुटकीसोडा

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    गाजर और बीन्स को उबलते पानी में डालकर 5 मिनट ढककर रखें फिर छलनी में निकाल लें

  2. 2

    एक पैन में बटर गर्म करके मैदा डालकर घीमी आंच पर 3-4 मिनट भूनें जिससे मैदा का रंग न बदले

  3. 3

    भुनी हुई मैदा में धीरे धीरे दूध डालें और लगातार चलाते रहें जिससे उसमें गांठें न रहें

  4. 4

    एक बाउल में ओट्स पाउडर,सूजी,नमक, दही और पानी मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं और 10 मिनट के लिए ढ़ककर रखें

  5. 5

    1 पैन में तेल गरम करके राई,उड़द दाल और करी पत्ते का छौंक तैयार करें और घोल में मिलाएं

  6. 6

    घोल में सब्जियां,मटर और सोडा मिलाएं जरूरत हो तो थोड़ा पानी मिलाएं

  7. 7

    नमक और काली मिर्च मिलाकर 5 मिनट गाढ़ा होने तक पकाएं

  8. 8

    नॉन स्टिक पैन में 2 चम्मच घोल डालकर उत्तपम बनाएं और दोनों तरफ से सुनहरा सेकें

  9. 9

    उबली सब्जियां,कॉर्न,मटर और पास्ता डालकर मिलाएं और थोड़ा गाढ़ा होने दें

  10. 10

    गैस बंद करके तैयार मिश्रण को बेकिंग टिन में निकालकर उसके ऊपर कसा हुआ चीज फैलाएं

  11. 11

    प्रीहीट किए ओवन में 15-20 मिनट तक 180℃ पर बेक करें जबतक ऊपरी परत हल्की भूरी न हो जाए

  12. 12

    तैयार पास्ता को ओवन से निकालकर सर्विंग प्लेट में निकालें और स्टार्टर की तरह सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rimjhim Agarwal
Rimjhim Agarwal @cook_12524282
पर

कमैंट्स

Similar Recipes